सागर

चोरी करके बेचने के लिए ले जा रहे थे ट्रैक्टर-ट्रॉली से रेत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

15 आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

सागरFeb 26, 2021 / 07:37 pm

sachendra tiwari

Were taking sand from a tractor-trolley to steal and sell, case registered

बीना. अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन करने वालों के खिलाफ गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई कर राजस्व विभाग, खनिज विभाग व पुलिस 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए थे। इस मामले में वाहन मालिक और चालक सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
कार्रवाई एसडीएम प्रकाश नायक, एसडीओपी प्रिया गहरवार, तहसीलदार संजय जैन, थानाप्रभारी कमल निगवाल व खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई। जिसमें पुलिस ने मोतीलाल अहिरवार निवासी जवाहर वार्ड, रामकिशोर निवासी आसोली, सरोज दांगी निवासी पुरैना, बबलू निवासी खजरा हरचंद खुरई, बलराम यादव, राजकुमार सिंह निवासी नानक वार्ड, धर्मेन्द्र खटीक सदर बाजार सागर, शिवकुमार कुर्मी निवासी शारदा नगर, दलीपे अहिरवार निवासी बडोईया मालथौन, फूलसिंह अहिरवार, प्रमोद साहू, मुकेश यादव निवासी घटियारी, मोहनलाल साहू निवासी खुरई, मुन्ना अहिरवार, प्रमोद अहिरवार निवासी सेमरा गनपत के खिलाफ अवैध रेत उत्खनन कर चोरी से टै्रक्टर-ट्रॉली से ले जाते हुए मिलने पर धारा 379, 414, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की है। जब्त किए सभी आठ ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाना परिसर में रखवाया है।

Home / Sagar / चोरी करके बेचने के लिए ले जा रहे थे ट्रैक्टर-ट्रॉली से रेत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.