scriptजर्जर क्वार्टरों का डिस्मेंटल करते समय कर्मचारी के ऊपर गिरी दीवार, गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर | While referring to the dilapidated quarters, the wall fell on the empl | Patrika News
सागर

जर्जर क्वार्टरों का डिस्मेंटल करते समय कर्मचारी के ऊपर गिरी दीवार, गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर

शाम करीब साढ़े चार बजे की घटना

सागरJul 03, 2020 / 08:38 pm

anuj hazari

While referring to the dilapidated quarters, the wall fell on the employee, Bhopal Refer in critical condition

While referring to the dilapidated quarters, the wall fell on the employee, Bhopal Refer in critical condition

बीना. रेलवे के जर्जर हो चुके क्वार्टरों को तोडऩे का काम किया जा रहा है, जिसमें काम करते समय एक कर्मचारी के ऊपर दीवार गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गौरतलब है कि स्टेशन व रेस्ट हाऊस के पास में पुराने जर्जर रेलवे क्वार्टरों को तोडऩे के काम किया जा रहा है, जिसमें रेलवे कर्मचारी इसे डिस्मेंटल करने का काम कर रहे हैं इसी दौरान शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे कर्मचारी अजय साहू के ऊपर दीवार गिर गई, जिससे उसके सिर व रीढ की हड्डी में गंभीर में चोटें आईं है। यहां पर मशीन से भी क्वार्टर तोड़े जा रहे हैं उसी समय यह हादसा हुआ है। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तत्काल मलवा हटाकर उसे निकाला और तुरंत रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।
मंगला एक्सप्रेस से पहुंचाया भोपाल
अजय के साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के साथ उसे मंगला एक्सप्रेस से शाम पांच बजे भोपाल भेजा गया, जहां पर उसे समय रहते अच्छा इलाज मिल सके।
रेलमंत्री के संभावित दौरे को लेकर चल रही तैयारी
इसी महीने रेलमंत्री का बीना का संभावित दौरा है, जिसे देखते हुए ही स्टेशन क्षेत्र में तेजी से काम चल रहा है। इसी दौरान लापरवाही के कारण कर्मचारी दुर्घटना का शिकार हुआ है।

Home / Sagar / जर्जर क्वार्टरों का डिस्मेंटल करते समय कर्मचारी के ऊपर गिरी दीवार, गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो