सागर

दुपट्टा का फंदा बनाकर झूली महिला, मायके पक्ष की मांग पर आई एफएसएल

राजीव गांधी वार्ड की घटना

सागरDec 09, 2018 / 09:00 pm

sachendra tiwari

Woman hanged

बीना. राजीव गांधी वार्डनिवासी एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में ही फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के बाद शव का पीएम कराया गया और एफएसएल टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 6 बजे चंचल पति जितेन्द्र सेन (34) ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में दुपट्टा का फंदा पंखे में बांधकर जान दे दी। एक तरफ से महिला ने दरवाजा लॉक किया था और दूसरा दरवाजा खुला हुआ था। कमरे में सबसे पहले बच्ची पहुंची और मां को फंदे पर झूलता देख घबरा कर पापा को बुलाया। इसकी सूचना परिवार वालों ने तत्काल पुलिस को दी। साथ ही मायके पक्ष के लोगों को भी सूचना दी गई। शव को फंदे से उतारकर करीब सुबह 10.30 बजे पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया था। इसके बाद अस्पताल पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पैनल से पीएम कराने और एफएसएल से जांच कराने की मांग पुलिस के समक्ष रखी। मायके पक्ष की मांग के बाद पैनल से पीएम कराने के लिए पुलिस तैयार थी, लेकिन इसके बाद एफएसएल टीम का इंतजार चलता रहा, जिसके चलते पीएम कराने में देरी हुई और पीएम करीब शाम 3.30 बजे हो पाया। मृतका के दो बच्चे हैं, जिसमें बेटी की उम्र 11 वर्ष और बेटे की उम्र डेढ़ वर्ष है। शादी को पंद्रह वर्ष हो गए थे और मायका डबरा में है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एफएसल टीम ने की घटना स्थल की जांच
एफएसल टीम शाम करीब 4 बजे सागर से पहुंची। टीम ने घटना स्थल पर जाकर पंखे की ऊंचाई सहित कमरे की तलाशी ली। पीएम रिपोर्ट और एफएसल टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिना महिला डॉक्टर के हुआ पीएम
महिला का पीएम करने के लिए डॉक्टरों के पैनल में एक महिला डॉक्टर को शामिल होना था, लेकिन ऑन कॉल महिला डॉक्टर प्रतिभा गोयल ने फोन नहीं उठाया और न ही बताए हुए मुख्यालय पर मौजूद थी। जिसके चलते ऑन ड्यूटी डॉ. अविनाश सक्सेना और पोस्टमार्टम करने के लिए बिना ड्यूटी के ही डॉ. वीरेन्द्र सिंह ठाकुर को बुलाया गया तब कही जाकर पीएम हो सका। डॉ. गोयल द्वारा ऐसा पहली बार नहीं किया गया है इसके पहले भी कईबार वह जरुरत के समय मौजूद नहीं हुईहैं और खुरई से ड्यूटी पर आने के कारण ओपीडी में भी समय पर नहीं पहुंचती हैं। जिससे पुलिस एमएलसी सहित अन्य कार्य प्रभावित होते हैं।
नहीं लगाए हैं आरोप
मायके पक्ष द्वारा अभी तक किसी प्रकार के आरोप नहीं लगाए गए हैं, लेकिन पैनल से पीएम कराने और एफएसल से जांच कराने की मांग के चलते पीएम में देरी हो गई थी। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंबिका प्रसाद पांडे, प्रभारी, छोटी बजरिया पुलिस चौकी

Hindi News / Sagar / दुपट्टा का फंदा बनाकर झूली महिला, मायके पक्ष की मांग पर आई एफएसएल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.