सागर

मोबाइल पर परेशान करता था मनचला, महिला ने मिलने बुलाया और रोड पर चप्पल से कर दी पिटाई

महिला ने कहा कि युवक जितेन्द्र अहिरवार (28) निवासी नरवानी उसे आए दिन मोबाइल पर कॉल करके परेशान करता था। अशोभनीय बातों के कारण उसे शर्मिंदगी भी होती थी।

सागरJan 17, 2017 / 01:27 pm

Widush Mishra

“women beat man on road in India, Indian fight, eve teasing, crime against women, sagar hindi news, madhya pradesh news in hindi, patrika news

सागर. एक महिला से मोबाइल पर अशोभनीय बातें करना गुरुवार को एक मनचले को भारी पड़ गया। आए दिन की छेड़छाड़ से तंग आई महिला ने युवक को मिलने बुलाया। दोपहर में जैसे ही वो पीली कोठी पहुंचा पहले से तैयार महिला ने उसे दबोच लिया।

महिला ने उसे पहले तमाचे जड़े और फिर चप्पलों से पिटाई कर दी। वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उसके दुव्र्यवहार से नाराज महिला ने उसे जमकर सबक सिखाया, फिर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। मनचले को गोपालगंज पुलिस पकड़कर थाने ले गई और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।

गोपालगंज पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर उन्हें लोगों ने कॉल करके बताया था कि मोबाइल पर अशोभनीय बातें करने वाले युवक को कोई महिला पीट रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। युवक को धुन रही महिला ने अपना नाम चंदा अहिरवार निवासी जरुवाखेड़ा बताया है।

महिला ने कहा कि युवक जितेन्द्र अहिरवार (28) निवासी नरवानी उसे आए दिन मोबाइल पर कॉल करके परेशान करता था। अशोभनीय बातों के कारण उसे शर्मिंदगी भी होती थी। काफी दिन तक परेशान होने के बाद उसने युवक को सबक सिखाने का मन बनाया।

Image may contain: 4 people, outdoor

गुरुवार को जब उसका कॉल आया तो उससे अच्छे से बात कर उसे कचहरी बुलाया, काफी देर बाद जितेन्द्र ने दोबारा कॉल किया, जब उससे कचहरी न आने पर सवाल किया तो उसने पीली कोठी पर मिलने का कहा। उसे सबक सिखाने का मौका नहीं गंवाना चाहती थी, इसलिए चंदा वहां पहुंच गई।

Hindi News / Sagar / मोबाइल पर परेशान करता था मनचला, महिला ने मिलने बुलाया और रोड पर चप्पल से कर दी पिटाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.