scriptआंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं मिलीं कार्यकर्ताएं व बच्चे | Workers and children not found at Anganwadi centers | Patrika News
सागर

आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं मिलीं कार्यकर्ताएं व बच्चे

आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं मिलीं कार्यकर्ताएं व बच्चे

सागरJan 16, 2019 / 03:55 pm

manish Dubesy

Workers and children not found at Anganwadi centers

Workers and children not found at Anganwadi centers

देवरीकला. एकीकृत महिला एवं बाल विकास की परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला ने सोमवार को देवरी नगर से करीब 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कासखेड़ा की आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। परिजन अधिकारी शुक्ला जब 11 बजे केंद्र पर पहुंची तो वहां सहायिका नमीता पटेल मिली जो पंचायत भवन में संचालित हो रहे केंद्र की साफ सफाई कर रही थी। उस समय के अंदर पर एक भी बच्चा नहीं पहुंचा था और ना ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी अरेले भी
नहीं पहुंची।
सहायिका नमीता पटेल ने बताया कि रोज केंद्र पर 10 बच्चे ही आते हैं। इसके बाद पंचायत भवन के बाजू से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जिसका काम लंबे समय से बंद पड़ा है। केंद्र पर शराब की बोतलें पड़ी थी और गेट पर गाय बंधी थी। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन में फर्श निर्माण नहीं किया गया था और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था थी।
शुक्ला ने ग्राम घुघरी के मिनी आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जहां भी कार्यकर्ता अर्चना मिश्रा नहीं पहुंची थी और केंद्र पर एक भी बच्चा नहीं पहुंचा था।

काशखेड़ा और घुघरी आंगनबाड़ी केंंद्र का निरीक्षण किया जहां कार्यकर्ता अनुपस्थित मिले। दोनों कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी किए जाएंगे।
रजनी शुक्ला, परियोजना अधिकारी

Home / Sagar / आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं मिलीं कार्यकर्ताएं व बच्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो