scriptVideo: Dangal पहलवान धर्मवीर के सिर सजा केसरी का ताज | Wrestling Championship 2018 sagar hindi news | Patrika News
सागर

Video: Dangal पहलवान धर्मवीर के सिर सजा केसरी का ताज

सागर शिशु में आकाश बंसल, एकलव्य गौरव यादव, किशोर पवन यादव तथा सागर कुमार प्रमोद यादव बने

सागरJan 10, 2018 / 12:55 pm

शशिकांत धिमोले

Ar9p
सागर. गढ़पहरा धाम में आयोजित की गई जिला केसरी का ताज श्रीराम अखाड़ा ग्यागंज के पहलवान धर्मवीर यादव के सिर सज गया। रोचक मुकाबले में उन्होंने अंतिम क्षणों में श्रीराम अखाड़ा के राहुल पहलवान को चित कर दिया। दर्शकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी से सभी मुकाबले रोचक हुए। कुश्ती देखने पहुंचे नेताओं ने भी पहलवानों को नकद राशि से पुरस्कृत किया। फाइनल मुकाबलों के पूर्व महिलाओं के बीच कुश्ती का प्रदर्शन भी हुआ। समापन कार्यक्रम में विधायक प्रदीप लारिया ने विजेताओं और विभिन्न स्थान से आए पहलवानों, महिला पहलवानों सहित खलीफाओं व उस्तादों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विधायक लारिया ने गढ़पहरा क्षेत्र में १० लाख रुपए की राशि से नया अखाड़ा स्थापित करने की घोषणा की। सागर जिला केसरी प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए, द्वितीय 15 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 7 हजार रुपए दिया गया। सागर जिला कुमार के लिए प्रथम १५ हजार, द्वितीय 11 हजार, तृतीय पुरस्कार 5 हजार, सागर जिला किशोर के लिए प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय 5 हजार, तृतीय पुरस्कार 4 हजार, सागर जिला एकलव्य के लिए प्रथम पुरस्कार 8 हजार, द्वितीय 4 हजार, तृतीय 3 हजार तथा सागर जिला शिशु के लिए प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए, द्वितीय 3 हजार व तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपए दिया गया। पुरस्कार वितरण में कार्यक्रम में कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा, महापौर अभय दरे, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सुधीर यादव, सुशील तिवारी, राजेन्द्र जारौलिया, राजबहादुर सिंह, कमलेश साहू, संतोष जैन घड़ी, शैलेष केशरवानी, अनिल तिवारी, अनुराग प्यासी साहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
बालिकाओं ने भी कुश्ती में दिखाया दम

प्रतियोगिता के पूर्व बालिका पहलवानों ने कुश्ती का प्रदर्शन किया। सारिका अहिरवार ने वैष्णवी यादव को हराया, मुस्कान साहू बीना ने सलेहा राईन को हराया, विशाखा लोधी ने गीतांजलि को हराया, आरती साहू बीना ने नंदनी बेन को हराया तथा आकांक्षा जैन विजेता रहीं।
यह रहे विजेता
गढ़पहरा बजरंग अखाड़ा कुड़ारी में दो दिवसीय जिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल मुकाबलों में जिला सागर शिशु वर्ग 44 किग्रा में प्रथम विजेता आकाश बंसल श्रीराम अखाड़ा सदर, द्वितीय आदिल राइन अल्हादत्ता अखाड़ा, तृतीय स्थान पर अमन सिंह मां शारदा व्यायाम शाला रहे। जिला सागर एकलव्य वर्ग 52 किग्रा में प्रथम विजेता गौरव यादव श्रीराम अखाड़ा, द्वितीय अशोक यादव हीरालाल अखाड़ा तथा तीसरे स्थान पर रंजीत यादव छत्रसाल अखाड़ा रहे। जिला सागर किशोर वर्ग 62 किग्रा में प्रथम स्थान पर पवन यादव हीरालाल अखाड़ा सदर, द्वितीय विजेता आकाश यादव हीरालाल अखाड़ा सदर व तृतीय दिनेश पटैल श्रीराम अखाड़ा रहे। जिला सागर कुमार वर्ग 74 किग्रा में प्रथम विजेता प्रमोद यादव श्रीराम अखाड़ा, द्वितीय विजेता शुभम चौबे श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल, तृतीय विजेता प्रहलाद यादव श्रीराम अखाड़ा ग्यागंज रहे, जिला सागर केशरी वर्ग 74 किग्रा में तृतीय विजेता शाहरूख खान अल्हादत्ता अखाड़ा रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो