scriptपुलिस आरक्षक बनने मैदानों पर जी तोड़ मेहनत कर रहे नौजवान | Young people working hard to become police constables | Patrika News
सागर

पुलिस आरक्षक बनने मैदानों पर जी तोड़ मेहनत कर रहे नौजवान

तैयारी में युवतियां भी नहीं है युवकों से पीछे

सागरNov 23, 2017 / 04:07 pm

Rajesh Kumar Pandey

Young people working hard to become police constables

Young people working hard to become police constables

सागर. पुलिस आरक्षक बनने के लिए इनदिनों शहर के मैदानों पर युवाओं का जोश नजर आ रहा है। नौजवान दिसम्बर में होने वाले फिटनेस टेस्ट को पास करने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं। टेस्ट की तैयारी कर रहे युवक-युवतियां मैदानों पर सुबह से शाम तक ऊंची-लंबी कूद, ८०० मीटर रेस के अलावा गोला फेंक की प्रैक्टिस में जुटे रहते हैं। टेस्ट में कोई भी चूक न हो इसको देखते हुए बड़ी संख्या में युवा अब बहेरिया स्थित इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज के उस ट्रैक पर अभ्यास कर रहे हैं जहां उसका असल टेस्ट होना है।
अनुभवी दे रहे प्रशिक्षण
आरक्षक बनने का सपना देखने और जी तोड़ मेहनत करने वाले युवक-युवतियों का मार्गदर्शन करने में शहर के कई लोग भी आगे आ गए हैं। इनमें अधिकांश वे हैं जो स्वयं पुलिस विभाग में भर्ती होना चाहते थे लेकिन मार्गदर्शन के अभाव में वे पीछे रह गए। अब वे अपने सपने को इन नौजवानों को पुलिस आरक्षक बनाकर पूरा करना चाहते हैं। एथलेेटिक्स कोच मंगल यादव खेल परिसर पहुंचने वाले युवक-युवतियों को दौड़ और जम्प की बारीरियां बताकर अभ्यास में चोटिल होने से बचा रहे हैं। उधर नवीन तिवारी पुलिस मैदान पर अभ्यास कर रहे युवाओं के मार्गदर्शन बने हुए हैं।
हर मैदान पर प्रैक्टिस जारी
शहर के पुलिस लाइन स्थित मैदान के अलावा, पीटीएस ग्राउंड, खेल परिसर के साथ ही इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर युवक-युवतियां सुबह से ही अभ्यास करना शुरू कर देते हैं। खेल परिसर में सामूहिक रूप से नौजवानों के समूह आरक्षक भर्ती के लिए दौड़ से लेकर लंबी-ऊंची कूंद की तैयारी कर एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाते हुए मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा इनदिनों सुबह सूर्योदय से पहले शहर की सड़कों पर भी दौड़ की प्रैक्टिस करते युवा नजर आने
लगे हैं।
पुलिस मुख्यालय से मिली छूट
आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए खुद को तैयार करने वाले नौजवानों को इस बार पुलिस लाइन स्थित मैदान पर अभ्यास करने की छूट पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से पत्र भी भेजा गया है। वहीं पुलिसकर्मियों के परिवार के युवक-युवतियों के बीच पै्रक्टिस करने का भी फायदा यहां पहुंचने वालों को मिल
रहा है।

Home / Sagar / पुलिस आरक्षक बनने मैदानों पर जी तोड़ मेहनत कर रहे नौजवान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो