scriptयूपीः दिल्ली हाईवे पर साइकिल चला रहे किशाेर काे ट्रक ने कुचला, माैत | 12 years old child died in road accident on Delhi highway | Patrika News
सहारनपुर

यूपीः दिल्ली हाईवे पर साइकिल चला रहे किशाेर काे ट्रक ने कुचला, माैत

साइकिल से जा रहे हैं 12 वर्षीय किशोर को ट्रक ने कुचला मौतसहारनपुर में बाईपास नहीं होने की वजह से 24 घंटे चलते हैं भारी वाहन

सहारनपुरMar 23, 2019 / 10:47 pm

shivmani tyagi

saharanpur news

accident

सहारनपुर
सहारनपुर में एक बार फिर अव्यवस्था 12 वर्षीय किशोर की जान पर बन आई। दिल्ली रोड पर ओवरलोड ट्रक ने साइकिल सवार किशोर को कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। यूपी के शहर सहारनपुर में दुर्घटनाएं एक बड़ी चुनौती हैं और यहां हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 200 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। हर बार की तरह पुलिस ने इस बार भी शव पंचनामे के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन इस घटना ने एक और परिवार की खुशियां लूट ली किशोर की मौत के बाद से इसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
12 वर्षीय शादान रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र के गांव सोरोह का रहने वाला था। यह अपने एक दोस्त के साथ रामपुर मनिहारान कस्बे आ रहा था। बताया जाता है कि दोनों अलग-अलग साइकिल पर थे शादान का दोस्त आगे चल रहा था और शादान दूसरी साइकिल पर पीछे चल रहा था। दोनों अभी रामपुर मनिहारान कस्बे के पास स्थित पेट्रोल पंप तक ही पहुंचे थे यहां सड़क में एक गड्ढा था और इसी गड्ढे में गिरने से शादान से साइकिल गिर गई। इसी दाैरान पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से शादान की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का पता चलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए आनन-फानन में शादान को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और शादान दम तोड़ चुका था। स्मार्ट सिटी सहारनपुर में हर दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और इन दुर्घटनाओं में निर्दोष लोगों की जान जा रही हैं। इस बार सड़क का गड्ढा एक मासूम की मौत का कारण बना है। इस दुर्घटना पर रामपुर मनिहारान पुलिस का सिर्फ इतना ही कहना है कि आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है और मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए अभी तक पुलिस के पास कोई प्लान नहीं है और ना ही पुलिस ने इस दुर्घटना के कारणों की रिपोर्ट हाईवे रखरखाव वाली एजेंसी को भेजी है, जैसा कि अभी तक जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने यही बताया है कि यह दुर्घटना सड़क पर गड्ढे के कारण हुई जिसमें पहिया गिरने से किशोर की साइकिल गिर गई थी।

Home / Saharanpur / यूपीः दिल्ली हाईवे पर साइकिल चला रहे किशाेर काे ट्रक ने कुचला, माैत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो