सहारनपुर

कोरोना रोगियों को तलाशने के लिए चलेगा दस्तक अभियान

जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगावाई है उन्हे चिन्हित करने के लिए 24 से 29 जनवरी तक डोर टू डोर अभियान चलेगा।

सहारनपुरJan 23, 2022 / 11:59 pm

Shivmani Tyagi

फाइल फोटो

सहारनपुर। जो लोग अभी भी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं उनकी अब तलाश की जाएगी। ऐसे लोगों को तलाशने के लिए दस्तक अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम डोर टू डोर जाएगी। इस अभियान में ऐसे लोगों की तलाश की जाएगी जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है। अगर इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर इन्हें घर पर ही आइसोलेट किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव मांगलिक ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिस तर्ज पर पोलियों का अभियान चलता था, आशा, आंगनवाड़ी वर्कर और एएनएम घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करती थी और उन्हें पोलियो वैक्सीन पिलाती थी। अब इसी तरह से कोरोनावायरस के लिए भी दस्तक अभियान शुरू होने जा रहा है। 24 जनवरी से शुरू होने वाला यह अभियान 29 जनवरी तक चलेगा और इस दौरान ऐसे लोगों के घर पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम में पहुंचेंगे जिन्होंने अभी तक भी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है।
ऐसे लोगों की जांच कराई जाएगी अगर इनमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इन्हें होम आइसोलेट किया जाएगा और उनके मोहल्ले और गांव के लोगों को सूचना दी जाएगी। ऐसे लोगों के बारे में उनके पड़ोस के घरों में सूचित किया जाएगा कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। दरअसल जब किसी भी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके परिवार और उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच भी कराई जाती है। इसी तरह से इन लोगों के संपर्क में आए दूसरे लोगों की भी जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें

Weather Update मौसम विभाग की चेतावनी, कैसा रहेगा आज का मौसम

यह भी पढ़ें

Mustard Oil Rate Today: सरसों के तेल में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानें आज का भाव

Home / Saharanpur / कोरोना रोगियों को तलाशने के लिए चलेगा दस्तक अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.