सहारनपुर

साध्वी प्राची के बयान पर देवबंदी आलिम का पलटवार, बाेले नफरत ना फैलाएं ईश्वर-अल्लाह एक है

Highlights

साध्वी प्राची के खिलाफ कार्यवाही की मांग
देवबंदी आलिम ने कहा अल्लाह ईश्वर एक

सहारनपुरApr 06, 2020 / 07:10 pm

shivmani tyagi

saharanpur

देवबन्द। साध्वी प्राची के बयान का विराेध करते हुए देवबंदी आलिम ने कहा कि अल्लाह-ईश्वर एक हैं। यह भी कहा कि, वर्तमान समय हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करने का नहीं बल्कि एकजुट हाेकर कोरोना से लड़ने का है।
यह भी पढ़ें

Ground Report: कोरोना के कारण ऐतिहासिक नौचंदी मेला भी लॉकडाउन, इस बार शुरू होने पर लटकी तलवार

Covid 19 यानी खतरनाक कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। लोगों की जान जाने का खतरा बना हुआ है, लोग घबराए हुए हैं। लॉकडाउन के चलते पूरा मुल्क जाम है। सारी अर्थव्यवस्था रुकी हुई है। ऐसे वक्त में जो हिन्दू-मुस्लिम का कार्ड साध्वी प्राची ने खेलने की काेशिश की है वह गलत है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। समय एकजुट हाेने का है।
यह भी पढ़ें

Amroha: लॉकडाउन की आड़ में पुलिस की वर्दी पहनकर कर रहे थे वसूली, फिर हुआ ये हाल

यह बात, देवबंद के मुफ्ती अहमद गोड ने कही। बाेले कि, मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वो भी ऐसे सभी लाेगाें की कड़े शब्दों मे निंदा करें जाे ऐसे समय में हिंदू मुस्लिम का कार्ड खेलने की काेशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं देवबंदी आलिम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी व यूपी के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ से भी अपील की है कि ऐसे लाेगाें के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में Coronavirus के बढ़ रहे हैं मरीज, अभी भी विदेश से आए 131 लापता

देवबंदी आलिम ने सीधे शब्दों में कहा कि ऐसे लाेगाें को जेलों में डालकर ही सुधारा जा सकता है। ये लोग नफरत फैलाकर देश को बाट रहे हैं। जमात का नाम लेकर नमाज का नाम लेकर ये आज भी नफरत पैदा कर रहे हैं। बाेले कि, नमाज ईश्वर की उपासना है। अल्लाह और ईश्वर एक ही हैं। सभी लोग उनको मानते हैं उपासना के तरीके अलग-अलग है।

Home / Saharanpur / साध्वी प्राची के बयान पर देवबंदी आलिम का पलटवार, बाेले नफरत ना फैलाएं ईश्वर-अल्लाह एक है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.