scriptयूपी के सहारनपुर में नशीली दवाइयां बेचने वाले आठ गिरफ्तार, पंजाब से जुड़े हैं यूपी के तार | Eight arrested for selling drugs in Saharanpur, UP | Patrika News
सहारनपुर

यूपी के सहारनपुर में नशीली दवाइयां बेचने वाले आठ गिरफ्तार, पंजाब से जुड़े हैं यूपी के तार

पंजाब और उत्तर प्रदेश का गिराेह मिलकर कर रहे थे नशीली दवाओं का कारोबार युवाओं काे धकेल रहे थे नशे की गर्त में पुलिस ने ताेड़ा नेटवर्क

सहारनपुरAug 12, 2020 / 11:39 pm

shivmani tyagi

police_1.jpg

police

सहारनपुर ( Saharanpur ) युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले एक गिरोह के आठ सदस्यों को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अलग-अलग कंपनियों की नशीली टेबलेट और इंजेक्शन बरामद हुए हैं जिनकी कीमत करीब 1.8 लाख रुपये है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि इनका नेटवर्क कहां कहां तक फैला था।
यह भी पढ़ें

बहुत सरल स्वभाव के थे कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी, गांधी परिवार से था खास रिश्ता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चन्नप्पा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके एक साथी का नाम अब्दुल्ला है जो फरार हो गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद शाकिर घर पर ही नशीली औषधियों का कारोबार करता है। यह सभी मोहम्मद साकिर के घर पर आए थे और यहां पर दवाइयों को अलग-अलग करके उनकी गिनती की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

1 गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम लखमीर सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी फिरोजपुर थाना फतेहगढ़ जिला फतेहगढ़

2 अमरिंदर सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी बाग सिकंदर थाना फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़

3 दिलप्रीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी ग्राम बरवाली थाना मोरिंन्दा जनपद रूपनगर पंजाब

4 मनप्रीत सिंह पुत्र जगदीप सिंह निवासी जसवीर सिंह निवासी रुड़की थाना करण जनपद मोहाली पंजाब


5 मनप्रीत सिंह पुत्र रणदीप सिंह उर्फ रणधीर सिंह निवासी रुड़की खान थाना खरड़ जनपद मोहाली पंजाब

6 अमीनुद्दीन खान पुत्र मोहम्मद नसीम खान निवासी पीर वाली गली थाना मंडी सहारनपुर


7 मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद हाजिक निवासी पीर वाली गली थाना मंडी सहारनपुर

8 अब्दुल समद पुत्र जहीर अहमद निवासी पीर वाली गली थाना सहारनपुर बताए हैं।
पुलिस के अनुसार इनके कब्जे से करीब 1.80 लाख रुपए की कुल 10,938 नशीली टेबलेट और इंजेक्शन बरामद हुए हैं। इन सभी को बिना लाइसेंस के बेचा जा रहा था और इसी आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों का 1 साथी मौके से भागने में सफल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Home / Saharanpur / यूपी के सहारनपुर में नशीली दवाइयां बेचने वाले आठ गिरफ्तार, पंजाब से जुड़े हैं यूपी के तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो