scriptनहीं बताया चाेरी करने वालाें का नाम ताे कार्पाेंरेशन टीम ने काट की पूरे माेहल्ले की बिजली | electricity supply of the whole colony cut down in saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

नहीं बताया चाेरी करने वालाें का नाम ताे कार्पाेंरेशन टीम ने काट की पूरे माेहल्ले की बिजली

बिजली चाेरी की जांच करने के लिए सुबह के समय टीम निकली ताे लाेग अपने घराें के तालें लगाकर फरार हाे गए।

सहारनपुरJul 19, 2018 / 10:56 pm

shivmani tyagi

meerut

बिजली चाेरी

सहारनपुर।

तू डाल-डाल ताे मैं पात-पात । यूपी के सहारनपुर में इन दिनाें कुछ एेसा ही हाल है। यहां बिजली चाेरी राेकने के लिए पावर कॉर्पाेरेशन के अधिकारी, टीम के साथ तड़के ही चेकिंग पर निकल रहे हैं लेकिन शहर की अधिकांश जनता इस अभियान काे सहयाेग नहीं कर रही। लाेग इस अभियान काे राेकने के नए-नए ढंग निकाल खाेज रहे हैं नए-नए तरीके इजात कर रहे हैं। किसी भी तरह अभियान काे सफल नहीं हाेने देना चाहते लेकिन गुरुवार काे पावर कार्पाेरेशन की टीम ने अभियान का सहयाेग नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरी कालाेनी की ही बत्ती गुल कर दी। इस कार्रवाई से अब पूरी कालाेनी के लाेगाें में हड़कंप मचा हुआ है। पावर कार्पाेरेशन की टीम की आेर कई लाेगाें के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ेंः पानी में भीग जाए माेबाईल फाेन ताे भूलकर भी धूंप में ना सुखाएं, करें ये काम

यह है पूरा मामला

यह घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे की है। पावर कार्पाेंरेशन की टीम बिजली चाेरी राेकाे अभियान के तहत माेहल्ला गाड़ाे का चाैक में बिजली चेकिंग करने के लिए पहुंची। बताया जाता है कि यहां लाेगाें ने अपने बच्चाें आैर परिवार की महिलाआें काे अंदर बंद कर दिया आैर उनके साेते हुए बाहर से गेट पर ताला लगा दिया। जब टीम यहां पहुंची ताे माेहल्ले के अन्य लाेगाें ने साफ कह दिया कि इन घराें में काेई नहीं रहता। इस पर कार्पाेरेशन टीम ने इन सभी घराें के केबिल उतार लिए जिनपर ताले लगा दिए गए थे। इस कार्रवाई के बाद टीम ने पूरे माेहल्ले की बिजली काट दी। बताया जाता है कि जब गली के लाेगाें से उन मकानाें में रहने वाले लाेगाें के नाम पूछे गए जाे ताला लगाकर फरार हाे गए थे ताे सभी ने इंकार कर दिया आैर किसी ने भी नाम नहीं बताया। इस पर पावर कार्पाेरेशन टीम ने इस पूरी गली की बिजली काट दी। अधिशासी अभियंता एके वर्मा से जब इस घटना के बारे में बात की गई ताे उन्हाेंने बताया कि गाड़ाें का चाैक माेहल्ले में टीम चेकिंग के लिए गई थी। जब अभियान का सहयाेग नहीं किया गया ताे 36 कनेक्शन काट किए गए। इन सभी के खिलाफ तहरीर पुलिस काे दी गई है।
यह भी पढ़ेंःदूध में मिलाकर हर रोज लेंगे यह चीज तो कभी पास भी नहीं भटकेगा बुढ़ापा

बिजली चाेर हाे जाएं सावधान

बिजली चाेरी करने वालाें की अब खैर नहीं है। पावर कार्पाेरेशन टीमाें की आेर से तड़के चार बजे से शहरी क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर जाकर छापेमारी की जा रही है आैर बिजली चाेरी करने वालाें के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। कार्पाेरेशन सूत्राें के मुतााबिक शहरी क्षेत्र का अभियान पूरा हाे जाने के बाद यह अभियान कस्बाें आैर गांव में चलाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो