scriptबढ़ी बिजली दराें के विराेध में दिल्ली घेरेंगे किसान | Farmers will surround Delhi against the increase in power tariffs | Patrika News
सहारनपुर

बढ़ी बिजली दराें के विराेध में दिल्ली घेरेंगे किसान

हाईलाइट्स
भारतीय किसान संगठन से जुड़े किसानाें ने चढ़ाई आस्तीनें
11 सितंबर 2019 काे सहारनपुर से शुरु हाेगी किसान यात्रा
बढ़ी बिजली दराें के अलावा गन्ना बकाया भुगतान हाेगा मुद्दा
 
 

सहारनपुरSep 08, 2019 / 08:42 pm

shivmani tyagi

ऋण के लिए तरसे किसान : चाहिए डेढ़ सौ करोड़, अब तक मिले 85 करोड़

ऋण के लिए तरसे किसान : चाहिए डेढ़ सौ करोड़, अब तक मिले 85 करोड़

सहारनपुर। बढ़ी बिजली दराें के विराेध में किसानाें ने आस्तीनें चढ़ा ली हैं। किसानाें के एक संगठन ने दिल्ली घेरने की घाेषणा कर दी है। किसानाें कहना है कि बढ़ी बिजली दराें के साथ-साथ बकाया गन्ना भुगतान उनकी मुख्य मांग हाेगी साथ ही प्रधानमंत्री काे यह भी याद दिलाना है कि उन्हाेंने 2022 तक किसानाें की आय दाेगुनी करने का वादा भी किया हुआ है।
यह भी पढ़ेें: 100 दिन पूरे हाेने पर माेदी सरकार की रैंकिंग: इमरान मसूद ने 0 ताे इस मुस्लिम सांसद ने दिए ने दिए -50 अंक

भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा है कि 11 सितंबर काे सहारनपुर से किसान संगठन यात्रा शुरु हाेगी। बड़ी संख्या में किसान इस यात्रा में शामिल हाेंगे। यह यात्रा सहारनपुर से शामली-मुजफ्फरनगर-मेरठ-गाजियाबाद-गाैतमबुद्धनगर हाेते हुए दिल्ली के किसान घाट पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

समाधान दिवस में पहुंची 80 साल की महिला बाेली दाे दिन से भूखी हूं ताे थानाध्यक्ष ने कुर्सी पर बैठाकर खिलाया खाना

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस यात्रा से हम सरकार के सामने किसानाें की परेशानियाें काे रखेंगे क्याेंकि सरकार काे किसानों की परेशानियां नहीं दिख रही हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Saharanpur / बढ़ी बिजली दराें के विराेध में दिल्ली घेरेंगे किसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो