scriptदेवबंद दारुल उलूम ने नाखूनाें पर दिया फतवा जानिए इस्लाम में नाखून बढ़ा सकते हैं या नहीं | Fatva on Nails by Deoband Darul uloom | Patrika News
सहारनपुर

देवबंद दारुल उलूम ने नाखूनाें पर दिया फतवा जानिए इस्लाम में नाखून बढ़ा सकते हैं या नहीं

देवबंद दारुल उलूम ने नेल पॉलिश के साथ-साथ नाखून बढ़ाने काे लेकर पूछे गए एक सवाल पर भी फतवा दिया है। आईए जानते हैं क्या कहता है यह फतवा

सहारनपुरNov 08, 2018 / 03:19 pm

shivmani tyagi

saharanpur news

nails

देवबंद/सहारनपुर।

अगर आप मुस्लिम हैं आैर नाखून बढ़ाने का शाैंक भी रखते हैं ताे यह आपके लिए ही है। विश्व विख्यात संस्था देवबंद दारुल उलूम ने नाखून बढ़ाने काे गलत माना है। हाल ही में जारी एक फतवे में देवबंद दारुल उलूम ने कहा है कि नाखून बढ़ाना इस्लाम में गलत है आैर अगर किसी ने 40 अधिक समय तक नाखूनाें काे बढ़ाकर रखा है, उन्हे नहीं काटा है ताे यह पाक नहीं है। नाखूनाें की सफाई रखनी चाहिए आैर इसके लिए उन्हे समय समय पर काटना जरूरी हाेता है।
दरअसल मुजफ्फरनगर के रहने वाले माेहम्मद तुफैल ने देवबंद दारुल उलूम से लिखित में यह सवाल किया था कि क्या, क्या महिलाएं सजने संवरने के लिए नाखूनाें पर पॉलिश लगा सकती है ? इस सवाल के बारे में हम आपकाे पहले ही बता चुके हैं, कि देवबंद दारुल उलूम ने महिलाआें काे नाखूनाें पर पॉलिश (नेल पॉलिश) लगाने की अनुमति ताे दे दी है लेकिन यह भी कह दिया है कि नेल पॉलिश लगाकर की गई वजू पूरी नहीं मानी जाती। इसका कारण यह है कि पॉलिश लगी हाेने के कारण पानी नाखूनाें तक नहीं पहुंच पाता। एेसे में वजू या गुसल काे अधूरा माना जाएगा। यह यहां गाैर फरमाने की बात है कि नमाज पढ़ने के लिए वजू करना बेहद आवश्यक हाेता है आैर जब नेल पॉलिश लगी हाेने पर वजू नहीं कर सकते ताे साफ है कि नेल पॉलिश लगाकर आप नमाज भी नहीं पढ़ पाएंगे। यानि, अगर आपकाें नेल पॉलिश लगानी है ताे किसी विशेष समाराेह में जाने के लिए आप नेल पॉलिश लगा सकती हैं लेकिन आपकाे नमाज पढ़ने के लिए इसे उतारना हाेगा।
मुजफ्फरनगर के तेवड़ा के रहने वाले माेहम्मद तुफैल ने नाखून बढ़ाने काे लेकर भी सवाल किया था। इस सवाल के जवाब में देवबंद दारूल उलूम ने नाखून बढ़ाने काे गलत बताया है। जारी फतवे में देवबंद दारुऊल उलूम की आेर से कहा गया है कि नाखून बढ़ाना जायज नहीं है आैर नाखून समय-समय पर काटते रहना चाहिए। अगर किसी ने छह माह से नाखून नहीं काटे हैं ताे यह आैर भी गलत है आैर समय-समय पर नाखून काटते रहना चाहिए। मुफ्ती अहमद गाैड ने इस फतवे काे सही करार देते हुए कहा है कि नाखून साफ ही रहने चाहिए।

Home / Saharanpur / देवबंद दारुल उलूम ने नाखूनाें पर दिया फतवा जानिए इस्लाम में नाखून बढ़ा सकते हैं या नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो