सहारनपुर

समाधान दिवस में पहुंची 80 साल की महिला बाेली दाे दिन से भूखी हूं ताे थानाध्यक्ष ने कुर्सी पर बैठाकर खिलाया खाना

खबर की खास बातें
शनिवार काे काेतवाली में चल रहा था समाधान दिवस
80 साल की महिला ने बताया दाे दिन से भूखी हूं
काेतवाल ने कुर्सी पर बैठाकर खिलवाया खाना

सहारनपुरSep 08, 2019 / 10:37 am

shivmani tyagi

police

सहारनपुर। काेतवाली गंगाेह के SHO ने मित्र पुलिस की अनोखी नजीर पेश की है। शनिवार काे थाना दिवस चल रहा था तभी काेतवाली पहुंची एक 80 साल की महिला ने पुलिस काे बताया कि वह दाे दिन से भूखी है। इस पर SHO ने महिला काे सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठाया और भाेजन कराया।
यह भी पढ़े: जमीन पर बेहाेश पड़े व्यक्ति काे SSP ने अपनी गाड़ी से पहुंचवाया अस्पताल, समय पर उपचार मिलने से बच गई जान

इस तरह महिला काे भाेजन कराने के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत सुनी और समाधान के लिए कार्यवाही शुरू कराई। पुलिस का यह चेहरा कम ही देखने काे मिलता है। महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस काे बताया था कि उसके घर में काेई नहीं है, वह अकेली है और उसने दाे दिन से खाना नहीं खाया है। इस पर काेतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने महिला के लिए थाने में ही खाना मंगाया और आगे से महिला काे परेशानी ना हाे इसके लिए भी राशन खरीदवाकर दिया।
यह भी पढ़ें

Chandryan 2 की असफलता पर इमरान मसूद का विवादित बयान, बाेले ”माेदी हैं ताे मुमकिन है” देखें वीडियाे

बतादें कि गंगाेह काेतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने पिछले माह भी एक छात्र की एक वर्ष की फीस भी भरी थी। छात्र के गरीब पिता फीस नहीं भर पा रहे थे और कॉलेज से छात्र काे नाेटिस मिल गया था। इसके बाद भगवत सिंह ने छात्र की फीस भरी थी ताकि वह पढ़ सके। पुलिस के इस कार्य की अब क्षेत्र में ही नहीं पूरे जिले में सराहना हाे रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Saharanpur / समाधान दिवस में पहुंची 80 साल की महिला बाेली दाे दिन से भूखी हूं ताे थानाध्यक्ष ने कुर्सी पर बैठाकर खिलाया खाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.