scriptउप चुनाव से पहले गंगाेह में पकड़ी गई 60 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब, जानिए कहां से आई थी इतनी बड़ी खेप | Illegal liquor worth Rs. 60 lakhs caught in Ganges | Patrika News
सहारनपुर

उप चुनाव से पहले गंगाेह में पकड़ी गई 60 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब, जानिए कहां से आई थी इतनी बड़ी खेप

Highlights

चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी शराब
सेब की पेटियाें में छिपाकर लाई गई शराब
शराब की कीमत 60 लाख रुपये हाेने की उम्मीद

सहारनपुरOct 14, 2019 / 11:17 am

shivmani tyagi

wine_2.jpg

wine

सहारनपुर। गंगाेह में उप चुनाव से पहले पुलिस ने 700 पेटी अवैध पकड़ी है। यह शराब सेब से भरे ट्रक में छिपाकर लाई जा रही थी। आदर्श आचार संहिता काे लेकर चेकिंग कर रही पुलिस ने जब सेब की पेटियाें से भरे इस ट्रक काे चेक किया ताे अंदर का माल देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। इस ट्रक में सेब की पेटियाें की नीचे शराब की 700 पेटियां शराब की थी। पुलिस ने जब यह देखा ताे हैरान रह गई। दरअसल गंगाेह विधान सभा सीट पर उप चुनाव हाेना है। यहां आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इसी क्रम में पुलिस वाहनाें की चेकिंग कर रही थी।
एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि यह शराब (Wine) हरियाणा से लाई जा रही थी यूपी के मथुरा में ले जाने की याेजना थी। पुलिस ने ट्रक के साथ पंजाब (Punjab) के पटियाला जिले के गांव नया गांव के रहने वाले दलजिंद्र व कैथल निवासी मलकित काे गिरफ्तार किया है। इनसे तस्करी के इस नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Saharanpur / उप चुनाव से पहले गंगाेह में पकड़ी गई 60 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब, जानिए कहां से आई थी इतनी बड़ी खेप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो