scriptLive यूपी निकाय चुनाव: मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों के आगे नहीं चली भाजपा प्रत्‍याशी की- देखें वीडियो | Live UP Nikay Chunav BJP Candidate Clash Security On Booth For Mobile | Patrika News
सहारनपुर

Live यूपी निकाय चुनाव: मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों के आगे नहीं चली भाजपा प्रत्‍याशी की- देखें वीडियो

तीसरे चरण के मतदान के दौरान सहारनपुर के जेबी जैन डिग्री कॉलेज परभणी मतदान स्थल पर मोबाइल फोन को लेकर पूर्व विधायक व सुरक्षाकर्मियों में हुई नोकझोंक

सहारनपुरNov 29, 2017 / 10:08 am

sharad asthana

up nikay chunav 2017
सहारनपुर। निकाय चुनाव में मतदान करने जा रहे हैं तो मोबाइल साथ लेकर मत जाइए। अगर आप मोबाइल साथ लेकर जाते हैं तो आपको मतदान स्थल के गेट से वापस होना पड़ सकता है। दरअसल, सुरक्षा और गोपनीयता के लिहाज से मतदाताओं को मोबाइल फोन के साथ मतदान स्थल पर एंट्री नहीं मिल रही है। ऐसे में मतदाताओं को मतदान स्थल के बाहर से ही वापस होना पड़ रहा है इसलिए जरूरी है कि जब आप मतदान करने जाएं तो अपना मोबाइल फोन घर पर रखा जाएगा या अपने साथ किसी दूसरे व्यक्ति को लेकर जाएं जो आपका मोबाइल मतदान स्थल के बाहर लेकर खड़ा रहे। इसको लेकर भाजपा प्रत्‍याशी व पूर्व विधायक की सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक तक हुई। इसके अलावा सहारनपुर की लेबर कॉलोनी में ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण एक घंटा मतदान भी लेट शुरू हुआ। वहीं सहारनपुर में सुबह नौ बजे तक 13, बेहट में 14 और देवबंद में 11 फीसदी मतदान हुआ है।

मोबाइल को लेकर भाजपा प्रत्याशी का हंगामा
सहारनपुर में जेबी जैन डिग्री कॉलेज परभणी मतदान स्थल पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी संजीव वालिया ने यहां सुरक्षाकर्मियों से कहा कि मतदाताओं का मोबाइल चेक ना किया जाए। अगर कोई मतदाता मोबाइल अपने साथ लेकर आया है तो उसको मोबाइल फोन के साथ ही मतदान करने के लिए अंदर जाने की अनुमति दी जाए। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने साफ कह दिया कि उन्हें आदेश है कि मोबाइल किसी के साथ नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे में वह अधिकारियों से बात कर लें। इस तरह जेवी जैन डिग्री कॉलेज के गेट पर पूर्व विधायक लालकृष्ण गांधी और सुरक्षाकर्मियों के बीच काफी तनातनी भी हुई लेकिन इस मसले का कोई हल नहीं निकल सका।
एसएसपी ने कहा- नहीं जाएगा मोबाइल फोन
मतदाता मतदान करने के लिए अपने साथ मोबाइल फोन लेकर बूथ पर जा सकता है या नहीं। यह कंफर्म करने के लिए हमने सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि मतदान की गोपनीयता भंग ना हो, इस लिहाज से मोबाइल फोन बूथ के अंदर नहीं जा सकता। जो मतदाता मतदान करने आ रहे हैं, वे अपना मोबाइल फोन अपने वाहन अपने घर या अपने किसी साथी को बाहर दे सकते हैं। मोबाइल फोन के साथ मतदान स्थल में एंट्री नहीं मिलेगी।

Home / Saharanpur / Live यूपी निकाय चुनाव: मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों के आगे नहीं चली भाजपा प्रत्‍याशी की- देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो