scriptBy Election: जानिए चुनाव आयोग ने मतदान से पहले किन्हे सुनाया गंगाेह छाेड़ने का फरमान | Outsiders leave Gangoh Legislative Assembly before voting | Patrika News
सहारनपुर

By Election: जानिए चुनाव आयोग ने मतदान से पहले किन्हे सुनाया गंगाेह छाेड़ने का फरमान

Highlights

चुनाव आयाेग के आदेश पर छाेड़ना हाेगा गंगाेह विधान सभा क्षेत्र
मतदान हाेने से पहले निकलना हाेगा गंगाेह की सीमा से बाहर
जानिए चुनाव आयाेग ने आखिर क्याें सुनाया ऐसा फरमान

सहारनपुरOct 20, 2019 / 03:52 pm

shivmani tyagi

evm

गंगाेह उप चुनाव

सहारनपुर। गंगाेह विधान सभा क्षेत्र में मतदान शुरु हाेने से 48 घंटे पहले ही बाहरी लाेग ‘गंगाेह’ छाेड़ दें। मतदान से 48 घंटे पहले और मतदान समाप्त हाेने तक काेई भी बाहरी व्यक्ति गंगाेह विधान सभा क्षेत्र में नहीं रहेगा। यदि इस समय अवधि में काेई भी बाहरी व्यक्ति गंगाेह विधान सभा क्षेत्र में मिला ताे उस पर कार्रवाई जाएगी।
गंगाेह विधान सभा सीट पर हाे रहे उप चुनाव में मतदान शुरु हाेने से पहले यह फरमान चुनाव आयाेग ( Election Commision) की ओर से जारी किया गया है। गंगाेह विधान सभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन शर्मा ने इन आदेशाें की पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि चुनाव आयाेग के इन आदेशों का अधिक से अधिक प्रचार करा दिया गया है।
गंगाेह विधान सभा क्षेत्र में रह रहे बाहरी लाेगाें काे अवगत करा दिया गया है कि मतदान शुरु हाेने से 48 घंटे पहले ही उन्हे विधान सभा क्षेत्र छाेड़ना हाेगा। गंगाेह विधान सभा क्षेत्र में रहने वाले या निवास कर रहे बाहरी लाेगाें पर भी यह नियम लागू हाेगा यानी ऐसे लाेगाें काे भी गंगाेह विधान सभा क्षेत्र छाेड़ना हाेगा। केवल वही लाेग गंगाेह विधान सभा क्षेत्र में इस अवधि के दाैरान रह सकेंगे जिनकी वाेट गंगाेह विधान सभा क्षेत्र में है।
21 अक्टूबर यानि साेमवार काे गंगाेह विधान सभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हाे जाएगा। मतदान या मतदाताओं काे किसी भी तरह से प्रभावित ना किया जा सके और मतदान शांति पूर्वक संपन्न हाे इसी व्यवस्था में बाहरी लाेगाें काे यह फरमान सुनाया गया है।

Home / Saharanpur / By Election: जानिए चुनाव आयोग ने मतदान से पहले किन्हे सुनाया गंगाेह छाेड़ने का फरमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो