scriptBig Breaking: सहारनपुर में मरने वालाें के परिजनाें काे 2-2 लाख देगी सरकार, अब तक 10 पुलिसकर्मी निलंबित | saharanpur sharab kand update | Patrika News
सहारनपुर

Big Breaking: सहारनपुर में मरने वालाें के परिजनाें काे 2-2 लाख देगी सरकार, अब तक 10 पुलिसकर्मी निलंबित

मृतकाें के परिजनाें काे एक दाे-दाे लाख आैर जिनका उपचार चल रहा है उनके परिजनाें काे 50 हजार की आर्थिक सहायता। एसएसपी ने नागल थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियाें काे किया निलंबित

सहारनपुरFeb 08, 2019 / 04:04 pm

shivmani tyagi

saharanpur

डीएम सहारनपुर

सहारनपुर। जहरीली शराब पीकर मरने वालाें की संख्या में लगातार इजाफा हाे रहा है। सूत्राें के मुताबकि अब तक अकेले सहारनपुर में मरने वालाें की संख्या 15 से अधिक बताई जा रही है लेकिन जिला प्रशासन की आेर से मरने वालाें की संख्या आठ बताई जा रही है। जिलाधिकारी आलाेक कुमार पांडेय ने बताया कि सरकार की आेर से मृतकाें के परिवार वालाें काे दाे लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की घाेषणा की गई है। जिनका उपचार चल रहा है उनके परिजनाें काे 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्हाेंने बताया कि अभी तक आठ लाेगाें के जहरीली शराब पीकर मरने की पुष्टि हुई है जबकि चार लाेग अभी वेंटीलेटर हैं। यह अलग बात है कि जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि राजस्व विभाग की टीम गांव-गांव जा रही है आैर वहां से भी कुछ इनपुट मिल रहे हैं आैर मृतकाें की संख्या बढ़ सकती है। उन्हाेंने यह भी बताया कि पड़ाेसी जिले हरिद्वार के झबरेड़ा थानाक्षेत्र के गांव बालूपुर में रात्रि भाेज दिया गया था आैर वहीं से यह शराब सहारनपुर आई। इसी शराब काे पीने से लाेगाें की माैत हुई है।
ये हुए हैं निलंबित

नागल थाना प्रभारी हरीश कुमार राजपूत समेत उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, उप निरीक्षक अय्यूब अली, आरक्षी बाबू राम, आरक्षी माेनू राठी, आरक्षी विजय ताैमर, आरक्षी संजय त्यागी समेत गागलहेड़ी थाने उप निरीक्षक प्रमाेद नैन, आरक्षी नवीन आैर आरक्षी साैरव काे निलंबित कर दिया गया है।

Home / Saharanpur / Big Breaking: सहारनपुर में मरने वालाें के परिजनाें काे 2-2 लाख देगी सरकार, अब तक 10 पुलिसकर्मी निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो