scriptVideo: डीएम कार्यालय पहुंचे किसानों ने पूछा कैसे मनाएं जन्माष्टमी जेब में नहीं पैसा दिलाओं गन्ना भुगतान | sugar cane farmer protest against sugar mill In saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Video: डीएम कार्यालय पहुंचे किसानों ने पूछा कैसे मनाएं जन्माष्टमी जेब में नहीं पैसा दिलाओं गन्ना भुगतान

खबर की प्रमुख बातें

गन्ना भुगतान नहीं होने से परेशान हैं वेस्ट यूपी के किसान
जन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए किसान के पास नहीं पैसा
भुगतान नहीं पर हाेने पर किसानाें की आंदाेलन की चेतावनी

सहारनपुरAug 22, 2019 / 05:30 pm

shivmani tyagi

kisan_1.jpg

saharanpur farmer

सहारनपुर। ”डीएम साब” जन्माष्टमी का पर्व कैसे मनाएं हमारे पास ताे बच्चों की फीस जमा करने के भी पैसे नहीं हैं। अब तो घर का खर्च चलना भी मुश्किल हो गया है।

यह बात गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने कही। भारतीय किसान यूनियन (तौमर) के बैनर तले इकट्ठा हुए किसानों ने कहा कि उनकी जेब में पैसा नहीं है। बच्चों की फीस जमा नहीं हो रही। जन्माष्टमी पर्व आ रहा है और आगे भी त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है लेकिन गन्ना भुगतान नहीं हाेने से किसानाें की हालत पतली है।
किसानाें ने चीनी मिलों से जल्द भुगतान कराए जाने की मांग की लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी गई ताे किसानाें का गुस्सा फूटने लगा और उन्हाेंने जमकर नारेबाजी शुरु कर दी। किसानों का गुस्सा इस बात को ले कर था कि कलेक्ट्रेट पहुंचने पर काेई भी प्रशासनिक अधिकारी उनका ज्ञापन लेने के लिए नहीं आया। प्रदर्शन कर रहे किसानाें ने साफ कह दिया कि अगर जल्द गन्ना भुगतान नहीं कराया गया ताे वह आंदाेंलन करेंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो