scriptधनतेरस पर गंगा आरती के साथ आज सहारनपुर में हाेगा एतिहासिक दीपाेत्सव, 10 हजार दीपाें की राेशनी से जगमग हाेगी पांव धाेई नदी | Today will see 10 Thousand Deep in Saharanpur Ganga Panv Dhoi | Patrika News
सहारनपुर

धनतेरस पर गंगा आरती के साथ आज सहारनपुर में हाेगा एतिहासिक दीपाेत्सव, 10 हजार दीपाें की राेशनी से जगमग हाेगी पांव धाेई नदी

सहारनपुर के लाेगाें के लिए एेताहिसक हाेगा धनतेरस का दिन गंगा आरती के साथ आज बाबा लाल दास के बाड़े में जलाएं जाएंगे एक साथ दस हजार दीप

सहारनपुरNov 05, 2018 / 10:21 am

shivmani tyagi

saharanpur news

ganga

सहारनपुर।

धनतेरस यानि आज का दिन सहारनपुर के इतिहास में दर्ज हाेने जा रहा है। आज सहारनपुर की ”गंगा” यानि पांवधाेई के नदी के बाबा लाल दास बाड़ा घाट पर एक साथ दस हजार दीप प्रज्जवालित किए जाएंगे। इस दीपाेत्सव काे एेतिहासक बनाने के लिए पहले ”गंगा” आरती हाेगी आैर फिर दस हजार दीप जलाए जाएंगे। खास बात यह है कि सभी धर्म आैर जाति के लाेग यहां इकट्ठा हाेकर अपने हाथाें से पांवधाेई के घाट पर दीपदान करेंगे। जब एक साथ दस हजार दीप, पांवधाेई नदी में कलकल बहती जलधारा पर तैरेंगे ताे यह दृश्य आपका मन माेह लेगा।
लंबी मेहनत के बाद आया दिन

बाबा लाल दास घाट पर इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले कई दिनाें से चल रही है। यहां पूरे घाट पर साफ-सफाई कराई गई है। छठ पूजा के लिए भी इस घाट काे तैयार किया गया। दरअसल शहर के बीचाे-बीच से बहने वाली पांवधाेई नदीं काे सहारनपुर की ”गंगा” के नाम से भी जाना जाता है। बाबा लाल दास बाड़े का पाैराणिक इतिहास है। अब सहारनपुर कमिश्नर सीपी त्रिपाठी के प्रयासाें से पांवधाेई नदी के बाबा लाल दास घाट पर यह उत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव की तैयारियाें की जिम्मेदारी नगर निगम सहारनपुर काे दी गई है।
पत्रिका के फेसबुक पेज पर देख सकेंगे लाईव

अगर आप बाबा लाल दास बाड़े पर आयाेजित हाेने वाले दीपाेत्सव काे लाईव देखना चाहते हैं ताे पत्रिका सहारनपुर पेज से आज आप इस कार्यक्रम काे लाईव देख सकते हैं। इसके लिए फेसबुक खाेलकर पत्रिका सहारनपुर पेज सर्च करना हाेगा। इसी पेज पर इस प्राेग्राम काे लाईव किया जाएगा।
सभी धर्माें के लाेग रहेंगे माैजूद

इस कार्यक्रम में सभी धर्म आैर जाति के लाेग माैजूद रहेंगे। गंगा-जमुनी तहजीब वाले सहारनपुर में यह दीपाेत्सव इसलिए भी एेतहासिक हैं क्याेकि यह दीपाेत्सव हिन्दु-मुस्लिम एकता की मिशाल भी बनने जा रहा है।
शाम चार बजे हाेंगे उत्सव का श्रीगणेश

दीपाेत्सव कार्यक्रम का समय साेमवार शाम चार बजे से छह बजे तक रखा गया है। शाम काे पहले गंगा आरती हाेगी आैर फिर दीपाेत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम काे आप पत्रिका सहारनपुर के पेज पर लाईव देख सकेंगे।

Home / Saharanpur / धनतेरस पर गंगा आरती के साथ आज सहारनपुर में हाेगा एतिहासिक दीपाेत्सव, 10 हजार दीपाें की राेशनी से जगमग हाेगी पांव धाेई नदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो