script7 साल पहले चोरी हुए थे हथियार, अब मिले इस हाल में, देखें वीडियो | weapons recovered after 7 year | Patrika News
सहारनपुर

7 साल पहले चोरी हुए थे हथियार, अब मिले इस हाल में, देखें वीडियो

Highlights:
-चारों के कब्जे से लाइसेंसी राइफल, लाइसेंसी पिस्टल, दो देसी तमंचे तथा 35 कारतूस बरामद हुए हैं
-बरामद असलाह मिरगपुर निवासी सुशील कुमार का है, जो 2012 में उनके घर से चोरी किया गया था
-इन्हीं में से एक असलाह डबल बैरल बंदूक जो कि पिछले माह बरामद हो गई थी

सहारनपुरNov 30, 2019 / 05:16 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2019-11-30_17-11-21.jpg
देवबन्द। सात वर्ष पहले थाना देवबंद क्षेत्र के गांव मिरगपुर से चोरी हुए दो लाइसेंसी हथियार, सोने-चांदी के आभूषण व नगदी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति व उसकी पत्नी के भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके कब्जे से लाइसेंसी राइफल, लाइसेंसी पिस्टल व अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें

लोन की किस्त नहीं देने पर कर दी हत्या, फिर अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए, ऐसे पकड़े गए

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि स्वाट टीम के साथ मिलकर मिरगपुर से अविनाश जो कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के वेद विहार का रहने वाला है को गिरफ्तार किया। इसके साथ इसकी पत्नी के भाई कर्मवीर जोकि थाना तीतरों के गांव महंगी का रहने वाला है। इनके साथ ही गुरुसमर और रविंद्र को भी पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें

रेप के बाद युवती को जिन्दा जलाने का मामला, नौ दिन की जंग के बाद पीड़िता ने आज तोड़ दिया दम

उन्होंने बताया कि चारों के कब्जे से फैक्ट्री मेड लाइसेंसी राइफल, लाइसेंसी पिस्टल, दो देसी तमंचे तथा 35 कारतूस बरामद हुए हैं। बरामद असलाह मिरगपुर निवासी सुशील कुमार का है, जो 2012 में उनके घर से चोरी किया गया था। इन्हीं में से एक असलाह डबल बैरल बंदूक जो कि पिछले माह बरामद हो गई थी, उसी बंदूक से रविंद्र के बेटे ने आठ अक्टूबर को भाजपा नेता चौधरी यशपाल सिंह की हत्या की थी।

Home / Saharanpur / 7 साल पहले चोरी हुए थे हथियार, अब मिले इस हाल में, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो