scriptकोरोना मृतक का दाह संस्कार कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने बोला हमला | Villagers attack police, for cremation of corona deceased | Patrika News
समस्तीपुर

कोरोना मृतक का दाह संस्कार कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने बोला हमला

(Bihar News ) असम, झारखंड के बाद अब बिहार में भी कोरोना संक्रमित (Police facing problem in cremation of corona deceased ) लोगों की मौत के बाद दाह संस्कार को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। ( Villagers attack on police ) दिल्ली से कोलकाता ( Corona infected labour died ) जा रहे प्रवासी श्रमिकों की मौत के बाद दाह संस्कार कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थरों से हमला कर दिया।

समस्तीपुरMay 30, 2020 / 06:36 pm

Yogendra Yogi

कोरोना मृतक का दाह संस्कार कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने बोला हमला

कोरोना मृतक का दाह संस्कार कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने बोला हमला

समस्तीपुर(बिहार)प्रियरंजन भारती: (Bihar News ) असम, झारखंड के बाद अब बिहार में भी कोरोना संक्रमित (Police facing problem in cremation of corona deceased ) लोगों की मौत के बाद दाह संस्कार को लेकर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। आम लोग कोरोना मृतकों का दाह संस्कार परंपरागत दाहस्थलों पर ( Villagers attack on police ) करने के विरोध कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में दिल्ली से कोलकाता ( Corona infected labour died ) जा रहे प्रवासी श्रमिकों की मौत के बाद दाह संस्कार कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। हमले से पुलिस के जवान जान बचाकर भाग निकले। बाद में सख्ती बरतने पर ग्रामीण मौके से हटे तब मृतक का दाह संस्कार किया जा सका।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जा रहा था कोलकाता

मृत प्रवासी पश्चिम बंगाल का था और नई दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कोलकाता जा रहा था।रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई। दम फूलने की शिकायत गंभीर होने पर उसे समस्तीपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतार कर सदर अस्पताल ले जाया गया।वहां आइसोलेशन वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। गंडक किनारे मोक्षधाम में शव का दाह संस्कार कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया तब पुलिस जान बचा भाग खड़ी हुई। फिर पुलिस की सख्ती के बाद ग्रामीण भागे और मृतक का दाह संस्कार किया जा सका।

मृतक के सपंर्क में आए सभी की जांच

मृतक के संपर्क में आए अस्पताल अधीक्षक, डॉक्टर, नर्सेंज, एंबुलेंस चालक तथा अन्य अस्पताल कर्मियों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल की जांच की जा रही है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ हेमंत कुमार को प्रभार दिया गया है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि मृतक के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों और यात्रियों का पता लगाया जा रहा है।

Home / Samastipur / कोरोना मृतक का दाह संस्कार कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने बोला हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो