संभल: नई दुल्हन का जोरदार स्वागत कर सोए थे लोग, रात में छत गिरने से तीन की मौत, 10 घायल
Highlights:
-मामला के जनपद के हयातनगर थाना क्षेत्र का है
-सोमवार को निकाह के बाद घर आई थी नवेली दुल्हन
-रात के करीब दो बजे घर में गहरी नहीं में सोए हुए थे लोग

पत्रिका न्यूज नेवटवर्क
सम्भल। जनपद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दस लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, मामला के हयातनगर थाना क्षेत्र का है। जहां सोमवार की देर रात करीब दो बजे एक मकान की छत गिरने से हादसा हो गया। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम युवक से बहन के प्रेम-प्रसंग का किया विरोध तो कर दी हत्या, फेमस यू-ट्यूबर समेत तीन गिरफ्तार
वहीं आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों संग मिलकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक महिला और दो मासूम शामिल हैं। जबकि दस लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जिस घर की छत गिरने से यह हादसा हुआ है, उसमें सोमवार को निकाह था। जिसके चलते घर में परिवार के लोगों को अलावा रिश्तेदार भी मौजूद थे। वहीं जब यह हादसा हुआ, उससे कुछ घंटे पहले ही बारात दुल्हन को लेकर घर लौटी थी। आसपास के लोगों के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ तब घर से सभी लोग गहरी नींद में सोए थे। वहीं छत गिरने से हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग बाहर निकले और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: घर में घुसकर ट्रांसपोर्टर के बेटे का अपहरण, बदमाशों ने मांगी 50 लाख की फिरौती, अभी तक पुलिस के हाथ खाली
धूल के कारण नहीं समझ पाए थे कुछ
पड़ोसियों के मुताबिक जब घर की छत गिरी तो सिर्फ धमाके की आवाज आई। जब वह अपने घरों से बाहर निकले तो बाहर धूल का गुब्बार नजर आ रहा था। जिसके कारण लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे। लेकिन जैसे ही चीख-पुकार मची तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पुुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
पलभर में मातम में बदली खुशियां
लोगों का कहना है कि घर में निकाह के बाद बारात दुल्हन को लेकर लौटी थी। परिजनों में खुशी की लहर थी कि उनके बेटे की शादी हुई है। परिजनों ने नई दुल्हन का जोरदार स्वागत भी किया। लेकिन किसी को नहीं मालूम था कि यह खुशियां मातम में तब्दील हो जाएगी। उधर, सूचना मिलने पर दुल्हन के परिजन भी रात में ही मौके पर पहुंच गए। मामले में पुलिस का कहना है कि देर रात घर की छत गिरने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम ने पहुंचकर लोगों के मलबे में से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब दस घायल हुए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Sambhal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज