script‘बाबर की औलाद’ वाले बयान पर हुई कार्रवाई तो सीएम योगी बोले- ‘मंच पर भजन करने के लिए जाते हैं क्या’ | cm yogi reaction on his statement babar ki aulad after getting notice | Patrika News
सम्भल

‘बाबर की औलाद’ वाले बयान पर हुई कार्रवाई तो सीएम योगी बोले- ‘मंच पर भजन करने के लिए जाते हैं क्या’

-गठबंधन प्रत्याशी को लेकर विवादित बयान देते हुए ‘बाबर की औलाद’ शब्द का इस्तेमाल किया था
-जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया

सम्भलMay 03, 2019 / 04:35 pm

Rahul Chauhan

संभल। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए संभल में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान हो गया। इस सीट पर भाजपा ने परमेश्वर लाल सैनी तो गठबंधन ने डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को मैदान में उतारा है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सीएम योगी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया था।
यह भी पढ़ें

आजम खान का बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव में पुलिस की गाड़ियों में भरकर बांटा गया पैसा

इस दौरान उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी को लेकर विवादित बयान देते हुए ‘बाबर की औलाद; शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया। वहीं अब अपने उस बयान पर नोटिस मिलने पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा ‘मैंने सिर्फ आपसी बातचीत को रैली में कोट किया था। यह बयान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।
यह भी पढ़ें

आधी रात नाइटी में थाने ले जाने के मामले ने पकड़ा तूल, अब हसीन जहां उठाने जा रही ये बड़ा कदम

सीएम योगी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि आपसी बातचीत को कहीं कोट करे तो वह आचार संहिता में नहीं आता। कोई चीज कहीं लिखी है या कहीं पर बोली गई है और अगर मैं वह भी नहीं बोल सकता तो फिर चुनाव में कोई क्या बोल पाएगा? मंच पर कोई भजन करने के लिए जाता है क्या? विरोधी को घेरने के लिए और उसे उखाड़ फेंकने के लिए ही मंच पर जाया जाता है।’

Home / Sambhal / ‘बाबर की औलाद’ वाले बयान पर हुई कार्रवाई तो सीएम योगी बोले- ‘मंच पर भजन करने के लिए जाते हैं क्या’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो