scriptबठिंडा थर्मल प्लांट के आगे किसान ने दी जान, हाथ में थी गुरु नानकदेव की तस्वीर लगी तख्ती जिस पर लिखा था.. | Farmer committed suicide due to closure of bathinda thermal plant punj | Patrika News
सैनग्रूर

बठिंडा थर्मल प्लांट के आगे किसान ने दी जान, हाथ में थी गुरु नानकदेव की तस्वीर लगी तख्ती जिस पर लिखा था..

बठिंडा थर्मल प्लांट के निजीकरण के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के कार्यकर्ता ने आत्महत्या की

सैनग्रूरJul 02, 2020 / 04:25 pm

Bhanu Pratap

suicide

Fcommitted suicide in bathinda

संगरूर/बठिंडा। बठिंडा में पंजाब सरकार की तरफ से थर्मल प्लांट को पुडा (पंजाब अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के हवाले किए जा रहा है। इसके विरोध में एक किसान जोगिन्दर सिंह (60 वर्षीय) गांव चीमा जिला संगरूर से बठिंडा थर्मल प्लांट के गेट पर पहुंचा। कुछ देर बाद ही किसान जोगिंदर सिंह का शव थर्मल गेट के आगे मिला। उसके हाथ में भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) का झंडा तथा तख्ती थी। उस पर श्री गुरुनानक देव की फोटो लगी थी। तख्ती पर लिखा था- थर्मल बेचने के विरोध में मैं करता हूँ अपनी जिंद कुर्बान। आओ इसे बचा लो वरना हो जाएगा भारी नुकसान।
निजीकरण के विरोध में कुर्बानी

इस आत्महत्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा के नेता शिंगारा सिंह मान और जगसीर सिंह ने कहा कि हमारा किसान नेता निजीकरण के विरोध में कुर्बान हो गया। शव के पास जो तख्ती मिली है, उस पर लिखे शब्दों से आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता कि जोगिंदर सिंह ने थर्मल को पुडा के हवाले करने के विरोध में अपनी जान कुर्बान की है। दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि अब जिला पुलिस प्रशासन किसान की मौत को हार्ट अटैक से होने का बनाने के लिए जोर लगा रहा है।
क्या कहते हैं किसन नेता

किसान यूनियन के उक्त नेताओं ने कहा कि आत्महत्या करने वाले किसान का मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के अलावा खुदकुशी नोट भी पुलिस के पास है। उस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही। किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि सरकार दस लाख रुपये मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे। इसके अलावा सरकार थर्मल को पुडा के हवाले करने के निर्णय को वापस ले।
क्या कहना है पुलिस का

थाना थर्मल प्रभारी एसआई बलविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस को सिर्फ किसान का शव बरामद हुआ है। इसके अलावा पुलिस को शव के पास से कोई तख्ती, मोटरसाइकिल या मोबाइल नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जोगिंदर सिंह की मौत के असल कारण के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।

Home / Sangroor / बठिंडा थर्मल प्लांट के आगे किसान ने दी जान, हाथ में थी गुरु नानकदेव की तस्वीर लगी तख्ती जिस पर लिखा था..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो