scriptपोलिंग बूथ के पास खेत में लगी आग, रोका गया मतदान ईवीएम को बाहर निकाला गया | fire near polling station in sant kabir nagar district stop voting | Patrika News
संत कबीर नगर

पोलिंग बूथ के पास खेत में लगी आग, रोका गया मतदान ईवीएम को बाहर निकाला गया

कहा जा रहा है कि जैस ही आग पर काबू पाया जाएगा तुरंत मकदान शुरू कराया जा सकेगा

संत कबीर नगरMay 12, 2019 / 12:24 pm

Ashish Shukla

up news

पोलिंग बूथ के पास खेत में लगी आग, रोका गया मतदान ईवीएम को बाहर निकाला गया

संत कबीर नगर. जिले के बघौली ब्लॉक के पिपरा प्राथमिक विद्यालय पर बनाये गये बूथ संख्या 271 के पास खेत में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने वहां लोगों को दूर रहने को कहा कुछ देर के लिए मतदान को रोका गया है। साथ ही पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम को कक्ष से बाहर कर दिया है। सूचना के बाद पहुंचे दमकल विभाग के लोगों ने आग को बुझाने का काम शुरू कर दिय़ा है। कहा जा रहा है कि जैस ही आग पर काबू पाया जाएगा तुरंत मकदान शुरू कराया जा सकेगा।
बघौली ब्लॉक के पिपरा प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 271 बनाया गया है। पोलिंग स्टेशन के पास ही किसानों के खेत भी हैं। मशीन से गेहूं की कटाई किये जाने के बाद फसल का डंठल खेत में ही छोड़ा गया था। इधर बूथ पर लोग वोट ही रहे थे कि किसी की माचिस की तीली से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। तेज हवाओं के चलने के कारण आग फैलने लगी और तेज रूप पकड़ लिया। कई खेतों में आग तगता देखता वहां पर मौजूद लोग में अफरा-तफरी मच गई। बिल्कुल पास में ही बूथ होने के कारण आग की लपटें वहां तक भी पहुंचने लगीं।
पीठासीन अधिकारी ने तत्काल मतदान रोकने का आदेश देते हुए लोगों को वहां से दूर रहने को कहा। जितने वोट पड़ चुके थे उसके बाद वोटिंग रोककर ईवीएम मशीन को कमरे से बाहर निकाला गया। वोटिंग के परिसर को पूरी तरह से खाली कराया गया। गांव के लोगों ने दमकल विभाग को आग की जानकारी दिया है। मौके पर पहुंचे लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि आग बुझते ही फिर से ईवीएम लगाकर वोटिंश शुरू करा दी जाएगी।

Home / Sant Kabir Nagar / पोलिंग बूथ के पास खेत में लगी आग, रोका गया मतदान ईवीएम को बाहर निकाला गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो