scriptPM के कार्यक्रम में भीड़ लेकर गईं बसें, सड़कों पर भटके मुसाफिर | 110 buses missing from satna routes | Patrika News
सतना

PM के कार्यक्रम में भीड़ लेकर गईं बसें, सड़कों पर भटके मुसाफिर

रूटों से गायब रही 110 बसें: यात्री होते रहे हलकान

सतनाApr 25, 2018 / 03:51 pm

suresh mishra

110 buses missing from satna routes

110 buses missing from satna routes

सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडला जिले के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए जिले से भी 110बसों का काफिला गया। जिले के विभिन्न रूटों से करीब 110 बसें गायब होने से मंगलवार को यात्री दिनभर भटकते नजर आए। सड़कों पर इक्का-दुक्का बसें ही चलते दिखीं। वे भी ठसाठस भरी हुईं थीं। ऐसे में परिवार के साथ यात्रा कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वैवाहिक सीजन होने के चलते यह समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो गई। लोग हाथों में बैग लिए या तो खड़े-खड़े यात्रा करते दिखे या फिर अलग से छोटे वाहनों की व्यवस्था कर गंतव्य तक पहुंचे। सड़कों से बसोंं के गायब होने का ऑटो-मैजिक चालकों ने भरपूर फायदा उठाया। कम दूरी की यात्रा के लिए भी मनमानी किराया वसूल किया।
गर्मी ने बढ़ाई मुसीबत
यात्रियों को जहां मुश्किल से बसें मिल रहीं थीं, वहीं भीषण गर्मी ने समस्या और बढ़ा दी। बस स्टैंड में बसों के इतंजार में बैठे अलग-अलग जगहों तक जाने वाले यात्रियों को पानी और छांव तक नहीं नसीब हो सकी। शहर में प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें मोल पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ी।
27 को अब रहेगी राहत
आगामी 27 अप्रैल को भी जिले में कुछ ऐसी ही अव्यवस्था देखने को मिल सकती थी। लेकिन मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सतना दौरा निरस्त हो गया तो लोगों ने राहत की सांस ली। बताया गया कि सीएम के कार्यक्रम के लिए 692 बसों के अधिग्रहण के निर्देश उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।
जुबां पर आया दर्द
हम मिर्जापुर से आए हैं। लखनवाह जाना है। लेकिन, कोई बस नहीं मिल रही। ऑटो भी जाने को तैयार नहीं हैं। किसी तरह जाने की व्यवस्था करेंगे।
प्रवीण सिंह, यात्री

बस के इंतजार में बैठे हैं। गुड़ुहरू गांव जाना है। परंतु दोपहर तक उस रूट की बस नहीं मिली। घर में फोन से बात हुई है। परिवारजनों को बुलाया है। उन्हीं के साथ जाएंगे।
विमला पांडेय, यात्री
हम अमरपाटन से आए हैं। यहां से अब बिरसिंहपुर जाना है। जो बसें जाती थीं वे बारात में गई हैं या फिर प्रधानमंत्री की रैली में। आगे का सफर मुश्किल भरा है।
विनीत दुबे, यात्री
अमरपाटन से देवेंद्र नगर जाना था। इसलिए सतना बसस्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे हैं। बस न मिलेगी तो टैक्सी से जाना पड़ेगा।
सोहन साहू, यात्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो