scriptजिला पंचायत अध्यक्ष ने ली परेड की सलामी, रिमझिम बारिश में बीच हुआ मुख्य समारोह | 15 august independence day celebration in satna madhya pradesh | Patrika News
सतना

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली परेड की सलामी, रिमझिम बारिश में बीच हुआ मुख्य समारोह

हर्षोल्लास के साथ मना 72वां स्वतंत्रता दिवस, रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में बाधां समां

सतनाAug 15, 2018 / 01:24 pm

suresh mishra

15 august independence day celebration in satna madhya pradesh

15 august independence day celebration in satna madhya pradesh

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिलेभर में 72वें स्वतंत्रता के मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। अध्यक्ष के ध्वजारोहण करते ही पुलिस परेड ग्राउंड प्रांगण ‘जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता’ की गूंज से गुजांयमान हो उठा।
स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को जहां पूरा शहर देशभक्ति से सराबोर रहा। वहीं कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम सुबह 8 बजे से रिमझिम बारिश के बीच प्रारंभ हुआ। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य अतिथि ने किया परेड का निरीक्षण
कार्यक्रम में ध्वजारोहण के साथ ही अन्य आयोजन भी किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह ने कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर एवं परेड कमांडर के साथ खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। परेड में जिला पुलिस बल, एसएएफ, नगर सेना, जेल पुलिस, वन विभाग, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्काउट के जवान शामिल रहे।
सतना जेल से 20 कैदी रिहा
72वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश पर 20 कैदियों की रिहाई की गई। रिहाई वाले बंदी अपनी सजा पूर्ण कर चुके थे। कुछ कैदियों को अच्छे चाल-चलन और नियमों का पालन करने पर सजा माफ की गई। जेल से रिहा हुए कैदी अपने परिजनों से मिलते ही भावुक हो गए। अच्छे चाल-चलन और जेल में मिले ज्ञान को अपने जीवन पर उतार कर नए जीवन की शुरूआत की।
इन कैदियों की हुई रिहाई
जेल विभाग द्वारा जिन कैदियों को रिहा किया गया है। उनमे धूराम पिता बाबुलाल लोधी निवासी मागगुवा जिला छरतरपुर, लल्लू उर्फ भोला पिता बाला प्रसास कोरी निवासी सिद्धपुर जिला छरपुर, मली उर्फ मानिकलाल पिता ललुआ काछी निवासी गढ़ी पड़रिया जिला पन्ना, हुलासी पिता दुजिया गोड़ निवासी देवरा जिला पन्ना, मूलचन्द्र पिता छकौडीलाल नामदेव निवासी ककरहटी जिला पन्ना, पुरुषोत्तम पिता रामदयाल रैकरवार निवासी बड़ामलहरा जिला छतरपुर, शिवनारायण पिता रामलोचन शर्मा निवासी बदौरा जिला छतरपुर, रामबदन पिता रामसनेही पटेल निवासी सिमरदा जिला पन्ना, रामदास पिता कल्लू कोल निवासी इटौरा जिला सतना, लख्खू उर्फ लाखन पिता फूल सिंह निवासी जखरौन जिला छतरपुर, प्रमोद पिता प्रेम नारायण राजपूत निवासी बीरपुरा जिला छतरपुर, कैदी पिता लालमन जैसवाल निवासी पोड़ी जिला सतना, धन्नू पिता रामचरण चौरसिया निवासी कटरा जिला पन्ना, ठुड्डी पिता रामप्रसाद ढीमर निवासी कटरा जिला पन्ना, छोटा उर्फ रमाशंकर पिता जागेश्वर तिवारी निवासी बारबंद जिला छतरपुर, बलवीर सिंह पिता दशराज सिंह निवासी उर्दमऊ जिला महोबा उत्तरप्रदेश, अशरफ पिता अब्दुल गनी निवासी इंदौर, रंजीत पिता शंकर राजपूत निवासी गोविंदपुर जिला छतरपुर, मधु उर्फ महेन्द्र निवासी काकागंज जिला सागर, जियालाल पिता हल्कू काछी निवासी छतरपुर शामिल है।

Home / Satna / जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली परेड की सलामी, रिमझिम बारिश में बीच हुआ मुख्य समारोह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो