सतना

SATNA : श्रमिकों और छात्रों की वापसी में खर्च हुए 77 लाख रुपये

प्रवासियों की वापसी में लगे वाहनों के भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ
संभाग में सबसे ज्यादा 1.77 करोड़ का भुगतान रीवा में

सतनाJun 08, 2020 / 03:25 am

Ramashankar Sharma

77 lakh rupees spent in bringing migrants to Satna

सतना. अब जबकि प्रवासी श्रमिकों और छात्रों की वापसी लगभग पूरी हो चुकी है, इसके बाद इनकी वापसी में हुए व्यय का लेखा जोखा तैयार होने लगा है। साथ ही इसके भुगतान की भी तैयारी पूरी हो चुकी है। हालांकि कई जिलों में वाहनों के नाम पर हुए खेल की भी शिकायत मिली है, इसको लेकर भुगतान से पहले राज्य शासन ने कलेक्टर को इसका दोबारा परीक्षण सत्यापन करने के बाद भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। संभाग में प्रवासियों की वापसी के लिये सबसे ज्यादा बसें रीवा जिले से लगने की बात सामने आई है तो सतना जिले से 77 लाख के भुगतान की डिमांड परिवहन विभाग ने की है।
प्रदेश सरकार ने शुरू की थी प्रवासियों की वापसी

कोरोना लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रांतों और अन्य जिलों में फंसे प्रवासियों और विद्यार्थियों को वापस लाने प्रदेश सरकार ने जिले से बसों की व्यवस्था तय की थी। इसके तहत प्रवासियों की वापसी की सूचना पर संबंधित स्थलों तक बस भेज कर उन्हें वापस लाया जा रहा था। इतना ही नहीं अन्य स्थलों से किसी जिले तक पहुंचे श्रमिकों को आगे उनके गंतव्य तक भी भेजने तथा ट्रेन से आने वाले प्रवासियों को भी उनके गंतव्य तक भेजने के लिए जिले से बसों की व्यवस्था की गई थी। अब जबकि प्रवासियों की वापसी का क्रम पूरा हो चुका है। ऐसे में अब परिवहन में प्रयुक्त बसों के भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
परिवहन विभाग ने दिया ब्यौरा

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान प्रवासियों की वापसी की व्यवस्था परिवहन विभाग देख रहा था। लिहाजा अब परिवहन विभाग ने इसमें हुए व्यय का ब्यौरा शासन को भेजा है। यह व्यय एक मार्च से 31 मई तक का बताया जा रहा है। इसके अनुसार अन्य प्रांतों से आने वाले श्रमिकों और विद्यार्थियों की वापसी के लिये सतना जिले में कुल 554 वाहन लगाए गए थे। जिसका कुल भुगतान 77.70 लाख रुपये होता है। इसके विरुद्ध अब तक 36.63 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अब शेष भुगतान 41.06 लाख बताया जा रहा है।
रीवा ने बनाया रिकार्ड

प्रवासियों की वापसी के लिये रीवा जिले ने वाहन व्यवस्था का संभाग में रिकार्ड बनाया है। यहां कुल 1557 बसे लगाई गई थीं। जिसका व्यय 1.79 करोड़ रुपये बनाया गया है। यहां 70 लाख रुपये का भुगतान हो चुका है।
वाहन व्यवस्था एक नजर में

जिला- कुल वाहन- कुल भुगतान -दी गई राशि- शेष राशि

सतना – 554 – 77.70लाख – 36.63 लाख – 41.06लाख

रीवा – 1557 – 1.79 करोड़ – 70 लाख – 1.09 करोड़
सीधी – 252 – 53.42 लाख – 34.38 लाख – 19.04 लाख

सिंगरौली – 134 – 33.74 लाख – 23.18 लाख – 10.55 लाख

पन्ना – 553 – 43.99 लाख – 41.02 लाख – 2.97 लाख
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.