scriptलेखापाल के खाते से सवा घंटे में सवा लाख पार | Accountant's account Twenty-five-hundred-million-plus | Patrika News
सतना

लेखापाल के खाते से सवा घंटे में सवा लाख पार

पुलिस को दी गई घटना की सूचना, एटीएम कार्ड से शॉपिंग के बाद हुई घटना

सतनाApr 30, 2019 / 11:59 pm

Dhirendra Gupta

file

Accountant’s account Twenty-five-hundred-million-plus

सतना. शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के लेखापाल के खाते से सवा घंटे में सवा लाख रुपए की हेराफेरी हो गई। भनक लगने के बाद पीडि़त ने बैंक प्रबंधन को सूचना देते हुए कार्रवाही की मांग की है। इसके साथ ही पुलिस के पास भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस संबंध में शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के लेखापाल कैलाश प्रसाद मिश्रा ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 27 अप्रेल की शाम साढ़े 7 बजे उन्होंने विशाल मेगा मार्ट से 839 रुपए की खरीदी करते हुए अपने खाते का एटीएम कार्ड स्वेप कराया था। इसके बाद रात 11.45 से 1 बजे के बीच खाते से एक लाख 20 हजार रुपए पांच किस्तों में अज्ञात व्यक्ति ने आहरित कर लिए। जबकि बैंक संबंधी सभी दस्तावेज फरियादी के पास सुरक्षित रहे। आशंका जताई जा रही है कि ऑन लाइन ठगी करने वालों ने घटना को अंजाम दिया है। बैंक ने फरियादी के खाते का डिटेल निकाला है ताकि पता चल सके कि रकम कहां ट्रांसफर हुई है। अब पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

Home / Satna / लेखापाल के खाते से सवा घंटे में सवा लाख पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो