scriptप्लीज वोट फार बेटर इंडिया | Awareness: the importance of voting told by Rangoli | Patrika News
सतना

प्लीज वोट फार बेटर इंडिया

जागरूकता: रंगोली से बताया मतदान का महत्व, दिखाए सुनहरे भारत के स्वप्न

सतनाApr 11, 2019 / 02:18 pm

Jyoti Gupta

Awareness: the importance of voting told by Rangoli

Awareness: the importance of voting told by Rangoli

सतना. सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो…, वोट फॉर बेटर इंडिया…, मेरा वोट सबसे कीमती…! स्लोगन के साथ गल्र्स ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। मकसद था, शहर के अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना। बुधवार को जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन जिला होमगार्ड ऑफि स में स्वीप प्लान नोडल अधिकारी सौरभ सिंह, श्याम द्विवेदी, उप नोडल अधिकारी डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. क्रांति मिश्रा नेतृत्व में किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में महिला सशक्तिकरण की बहने, डिग्री कॉलेज, गल्र्स कॉलेज और सिंधु गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया। अंत में नोडल अधिकारी सौरभ सिंह ने चुनाव में निष्पक्ष, निर्भीक एवं निडर होकर बिना किसी लालच के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग देने की अपील की। मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम को सफ ल बनाने में सभी अधिकारियों के अलावा सोनाली व अपर्णा अग्निहोत्री का विशेष योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो