scriptमानसून से पहले चक्रवाती बारिश से पानी-पानी हुआ सतना | Before the monsoon, there was a storm due to cyclonic rain | Patrika News
सतना

मानसून से पहले चक्रवाती बारिश से पानी-पानी हुआ सतना

24 घंटे में रिकार्ड 5 सेमी बरसे बदरा,लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित

सतनाJun 05, 2020 / 01:24 am

Sukhendra Mishra

Before the monsoon, there was a storm due to cyclonic rain

Before the monsoon, there was a storm due to cyclonic rain

सतना. निसर्ग चक्रवात का असर विंध्य प्रदेश में भी जारी है। जिले में दो दिन से रूक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। प्रीमानसून सीजन में झमाझाम बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया है। शहर से लेकर गांव तक आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में जिले में 5 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है, जो प्रीमानसून सीजन में एक रिकार्ड है। मानसून की दस्तक से पहले झड़ी लगाकर बरस रहे बादलों ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है।
रात में हुई तेज बारिश से खेतों में जलभरा शुरु हो गए हैं। पहाड़ी क्षेत्र के नदी नाले रात में उफान पर आ गए,इससे कई गांवों में से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। गुरुवार को सुबह की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई। दोपहर में कुछ समय के लिए बारिश का दौर थमा तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन शाम होते ही एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया।
रात में जिलेभर में तेज बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश का असर जनजीवन पर पडऩे लगा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार दोपहर तक तेज वर्षा का क्रम जारी रहने की चेतावनी दी है।

Home / Satna / मानसून से पहले चक्रवाती बारिश से पानी-पानी हुआ सतना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो