scriptBig accident in satna: तेज रफ्तार जीप ने राहगीरों को मारी टक्कर, मासूम की मौत | Big accident in satna | Patrika News
सतना

Big accident in satna: तेज रफ्तार जीप ने राहगीरों को मारी टक्कर, मासूम की मौत

बिरसिंहपुर में हादसे से मचा हड़कम्प
 

सतनाFeb 11, 2020 / 01:32 am

Pushpendra pandey

Satna accident

Satna accident

सतना. बिरसिहंपुर से सेमरिया जा रही तेज रफ्तार जीप ने तीन राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल मासूम ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों को प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसिंहपुर में दाखिल कराया गया है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
ऐसे हुई घटना
तेज रफ्तार जीप क्रमांक एमपी 19 सीसी 3580 स्टेट हाईवे क्रमांक 52 पर बिरसिंहपुर से सेमरिया की ओर जा रही थी। तुरकहा रलिहन तालाब के पास तेज रफ्तार कार ने सनी रावत पिता कल्लू रावत उम्र 13, लंकेश रावत पिता मुन्ना रावत उम्र 13 दोनो निवासी वार्ड क्रमांक ९ बिरसिंहपुर और मुस्ताक खान पिता मुर्तजा खान उम्र 65 निवासी तुरकहा वार्ड क्रमांक-१ बिरसिंहपुर सड़क किनारे चल रहे थे। इसी दौरान तेज रफफ्तारफ् जीप ने टक्कर मार दी। जिससे दो मासूम सहित वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों घायलों को उठाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसिंहपुर लेकर पहुंचे। लेकिन सनी रावत पिता कल्लू रावत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

स्टेट हाइवे पर कहीं संकेतक नहीं
स्थानीय लोगों की मानें तो बिरसिंहपुर सेमरिया स्टेट हाइवे-52 पर सुंदरा-सेमरिया मार्ग पर रोजाना लोग हादसों का शिकार होकर लहूलुहान हो रहे हैं। मार्ग में कहीं भी संकेतक तक नहीं लगाए गए हैं, जबकि मुख्य मार्ग पर कई जगह खतरनाक मोड़ हैं। इन मोड़ पर चालक तेज गति होने के कारण वाहन से नियंत्रण खो देते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं। जिम्मेदारों को भी इसकी जानकारी है लेकिन हादसों को रोकने कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

Home / Satna / Big accident in satna: तेज रफ्तार जीप ने राहगीरों को मारी टक्कर, मासूम की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो