13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आप’ ने कबूली स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात, कहा- विभव पर सख्त एक्शन लेंगे केजरीवाल

Delhi: AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, 'कल एक निंदनीय घटना उस वक्त घटी जब स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं

less than 1 minute read
Google source verification

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में आम आदमी पार्टी ने करीब 30 घंटे बाद चुप्पी तोड़ी है। AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, 'कल एक निंदनीय घटना उस वक्त घटी जब स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं। जब वह ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थीं तभी विभव कुमार ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। इस मामले को लेकर सीएम ने संज्ञान लिया है और वह उचित कार्रवाई करेंगे।

स्वाति मालीवाल पार्टी की सीनियर लीडर में से एक

संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए बड़े काम किए हैं। स्वाति मालीवाल पार्टी की पुरानी और सीनियर लीडर में से एक हैं। हम सब उनके साथ हैं। बता दें कि सोमवार सुबह स्वाति मालीवाल ने पीसीआर को कॉल करके कहा था कि सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट की गई। वह थाने भी पहुंचीं थीं, लेकिन एक फोन कॉल के बाद वह बिना एफआईर दर्ज कराए यह कहकर लौट गईं थीं कि बाद में आकर लिखित शिकायत देंगी।

ये भी पढ़ें: PM मोदी को 2030 तक चुनाव लड़ने से रोकना चाहती थी फातिमा, सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया खेला