
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में आम आदमी पार्टी ने करीब 30 घंटे बाद चुप्पी तोड़ी है। AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, 'कल एक निंदनीय घटना उस वक्त घटी जब स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं। जब वह ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थीं तभी विभव कुमार ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। इस मामले को लेकर सीएम ने संज्ञान लिया है और वह उचित कार्रवाई करेंगे।
स्वाति मालीवाल पार्टी की सीनियर लीडर में से एक
संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए बड़े काम किए हैं। स्वाति मालीवाल पार्टी की पुरानी और सीनियर लीडर में से एक हैं। हम सब उनके साथ हैं। बता दें कि सोमवार सुबह स्वाति मालीवाल ने पीसीआर को कॉल करके कहा था कि सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट की गई। वह थाने भी पहुंचीं थीं, लेकिन एक फोन कॉल के बाद वह बिना एफआईर दर्ज कराए यह कहकर लौट गईं थीं कि बाद में आकर लिखित शिकायत देंगी।
संबंधित विषय:
Updated on:
14 May 2024 05:35 pm
Published on:
14 May 2024 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
