सतना

चित्रकूट उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इनके हाथों में होगी कमान

चित्रकूट उपचुनाव: केन्द्रीय बीजेपी नेतृत्व ने जारी की चुनाव प्रचार की लिस्ट, अमित शाह से लेकर कैलाश विजयवर्गीय छोड़ेंगे शब्दभेदी बाण।

सतनाOct 24, 2017 / 03:49 pm

suresh mishra

bjp announced star campaigners for Chitrakoot by-election

सतना। मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-61 में हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी एंड इनचार्ज हेडक्वार्टर दिल्ली ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को शामिल किया गया। जो चित्रकूट की रण भूमि में कांग्रेस के खिलाफ शब्दभेदी बाण छोड़ेगे।
एक दर्जन मंत्री देंगे दस्तक

गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी ने चित्रकूट विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में राष्ट्रीय नेतृत्व सहित प्रदेश और जिले के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया। इसमें प्रदेश सरकार के एक दर्जन मंत्री भी विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे।
ये होंगे स्टार प्रचार
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रामलालजी, विनय सहस्त्रबुद्धे, शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, थावरचन्द्र गहलोत, प्रभात झा, कैलाश विजयवर्गीय, नंदकुमार सिंह चौहान, सुहास भगत, अतुल राय, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, अजय प्रताप सिंह, विष्णूदत्त शर्मा, विनोद गोंटिया, रामलाल रौतेले, जितेन्द्र लिटोरिया, राजेन्द्र शुक्ल, भूपेन्द्र सिंह, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, उमाशंकर गुप्ता, रामपाल सिंह, गणेश सिंह, ज्ञान सिंह, जनार्दन मिश्रा, ओमप्रकाश धुर्वे, संजय पाठक, श्रीमती ललिता यादव, श्रीमती लता एलकार, अभिलाश पाण्डेय, प्रदीप पटेल, संपतियां उइके, लाल सिंह आर्य, नारायण त्रिपाठी, शंकरलाल तिवारी, नरेन्द्र त्रिपाठी, रामदास मिश्रा और लक्ष्मी यादव को शामिल किया गया है।
9 नवंबर को मतदान
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर थी। जबकि दाखिक नामांकन की छटनी का कार्य 24 अक्टूबर को किया जाएगा। अभ्यर्थी 26 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। अंतिम रूप से चयनित नामांकन पत्रों के आधार पर तय प्रत्याशियों के लिए मतदाता 9 नवंबर को मतदान करेंगे। डाले गए मतों की गणना तीन दिन बाद 12 नवंबर को की जाएगी। 14 नवंबर को निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होगी तथा निवार्चित प्रतिनिधि की घोषणा की जाएगी।

Home / Satna / चित्रकूट उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इनके हाथों में होगी कमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.