scriptचित्रकूट सीएमओ के घर लोकायुक्त की दबिश | Chitrakoot CMO house Lokayukta raids | Patrika News
सतना

चित्रकूट सीएमओ के घर लोकायुक्त की दबिश

एक साथ तीन ठिकानों पर पहुंची टीम, आय से अधिक संपत्ति का मामला

सतनाMay 31, 2019 / 12:03 am

Dhirendra Gupta

Chitrakoot CMO house Lokayukta raids

Chitrakoot CMO house Lokayukta raids

सतना. आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त रीवा की टीम ने गुरुवार के तड़के चित्रकूट नगर परिषद सीमएओ के सतना स्थित आवास में दबिश दी है। सुबह साढ़े ५ बजे से शुरू कार्रवाही के दौरान एक टीम सीएमओ रमाकांत शुक्ला के चित्रकूट स्थित कार्यालय भी पहुंची। इसके साथ ही बिरसिंहपुर क्षेत्र के पैतृक गांव में भी जांच की गई। दिन भर संपत्ति का ब्योरा जुटाती रही टीम अंधेरा होने तक अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी। इस बीच घर, वाहन समेत अन्य सभी संपत्ति की कीमत 48 लाख रुपए के लभगभ आंकी गई। दोपहर को एसपी लोकायुक्त राजेन्द्र वर्मा भी सतना पहुंच गए थे। जो कार्रवाही पर नजर बनाए रहे।
लोकायुक्त टीम ने बताया, रामाकांत शुक्ला पद प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी चित्रकूट व तत्कालीन प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी नगर निगम सतना के महाराणा प्रताप नगर सतना स्थित निजी आवास और उनके चित्रकूट स्थित शासकीय आवास में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापामार कार्यवाही की गई। निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में सतना स्थित निजी आवास में जबकि चित्रकूट में उप पुलिस अधीक्षक बीके पटेल के नेतृत्व में सुबह साढ़े 5 बजे से कार्यवाही जारी है।
इस संपत्ति का आंकलन

लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया सतना में इन्वेण्ट्री 13 लाख 9 हजार 759 रुपए की, मकान की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए, बैंक की अनुमानित की राशि 3 लाख 76 हजार रुपए, 12 लाख 5 हजार रुपए कीमत का वाहन, ढाइ लाख रुपए भूमि का अनुमानित व्यय, बीमा में अनुमानित व्यय डेढ़ लाख रुपए, शिक्षा का अनुमानित व्यय 40 हजार रुपए आंका गया है। इस तरह खबर लिखे जाने तक 48 लाख 20 हजार 759 रुपए की संपत्ति सामने आई।
यह टीम रही शामिल

कार्रवाही करने में लोकायुक्त रीवा से निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा, निरीक्षक अरविंद तिवारी, निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, आरक्षक प्रेम सिंह, मुकेश मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, विवेक पाण्डेय, धर्मेन्द्र जायसवाल, शिव लाल प्रजापति शामिल रहे।

Home / Satna / चित्रकूट सीएमओ के घर लोकायुक्त की दबिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो