scriptसिटी गर्ल्स ने सीखा आत्मरक्षा के गुर | City girls learned karate tricks of self defense | Patrika News
सतना

सिटी गर्ल्स ने सीखा आत्मरक्षा के गुर

बालिका छात्रावास भदनपुर, मैहर और रामनगर में बेल्ट परीक्षा संपन्न

सतनाMar 12, 2019 / 10:03 pm

Jyoti Gupta

City girls learned karate tricks of self defense

City girls learned karate tricks of self defense

सतना. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित बालिका छात्रावास भदनपुर, मैहर और रामनगर में कराते की बेल्ट परीक्षा सिहान आरपी सिंह के मार्गदर्शन में हुई। नोडल प्रभारी सिहान राजेंद्र सिंह तोमर और मध्यप्रदेश कराते एसोसिएशन के महासचिव सिहान रतन गंभीर के दिशा निर्देशन में बालिकाओं के आत्मरक्षार्थ गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल और हॉस्टल में कराते मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा। जिले में सभी विकासखंडों के 25 से ज्यादा गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल, गल्र्स हॉस्टल, कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में डाइट प्राचार्य नीरव दीक्षित, एडीपीसी गिरीश अग्निहोत्री और आरपीएस मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी के डायरेक्टर सिहान आरपी सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। भदनपुर कस्तूरबा गांधी गल्र्स हॉस्टल में प्रशिक्षक सेम्पाई श्रोता मलिक द्वारा प्रशिक्षित 20 बालिकाओं ने, मैहर हॉस्टल में सेम्पाई साजदा परवीन द्वारा प्रशिक्षित 31 बालिकाओं ने और रामनगर बालिका छात्रावास में पार्वती बुनकर द्वारा प्रशिक्षित 52 बालिकाओं ने भाग लिया। बालिकाओं के नियमित प्रशिक्षण और परीक्षा में भदनपुर छात्रावास की वार्डन ज्योति सिंह, सहायक वार्डन सुषमा पटनहा, मैहर हॉस्टल की वार्डन कुमुदिनी वर्मा, सहायक वार्डन कुसुम ओझा और रामनगर छात्रावास वार्डन मीनाक्षी पांडे का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इससे पहले महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में संपन्न हुई। परीक्षा में एमएलबी, भैंसवार माधवगढ़ और सितपुरा स्कूल और छात्रावास की 33 बालिकाओं ने भाग लिया था। प्राचार्य कुमकुम भट्टाचार्य अकेडमी की प्रशिक्षक सेम्पाई दीपा सोनी, श्रद्धा सिंह, श्रोता मलिक और प्रतिभा गर्ग ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Home / Satna / सिटी गर्ल्स ने सीखा आत्मरक्षा के गुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो