scriptपटवारी भर्ती परीक्षा की पांचवीं कॉउंसलिंग 5 को | Counseling of Patwari Recruitment Examination on 5th | Patrika News
सतना

पटवारी भर्ती परीक्षा की पांचवीं कॉउंसलिंग 5 को

कलेक्टर ने दस्तावेज सत्यापन के लिए गठित की समितियां

सतनाDec 02, 2019 / 12:43 am

Sukhendra Mishra

mp board exam

mp board exam

सतना. पटवारी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दो वर्ष से काउंसलिंग का इंतजार कर रहे जिले के अभ्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। पटवारी पोस्ट पर पद स्थापना के लिए पात्र अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एवं दस्तावेज सत्यापन की तारीख प्रशासन ने तय कर दी है।
पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 की पांचवीं कॉउंसलिंग 5 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा के कक्ष क्र.एफ 29 में होगी। कलेक्टर डा. सतेन्द्र सिंह द्वारा अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन एवं कॉउंसलिंग के लिए 3 समितियों का गठन किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार समिति क्र.1 का अध्यक्ष तहसीलदार आरपी तिवारी, सदस्य व्याख्याता राजेन्द्र सिंह, कार्या. यंत्री डीपी बागरी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार समिति क्र.2 का अध्यक्ष तहसीलदार रमेश कोल, सदस्य आरएस बागरी सहायक संचालक कृषि व्याख्याता शत्रुजीत सिंह तथा समिति क्र.3 का अध्यक्ष तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, सदस्य व्याख्याता आईजे सिंह एवं एसडीओ जेएस मरावी को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए अध्यक्ष एवं सदस्य 5 दिसम्बर को पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं कॉउंसलिंग करेंगे।

Home / Satna / पटवारी भर्ती परीक्षा की पांचवीं कॉउंसलिंग 5 को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो