scriptहवा के झोंके से गिर गए विद्युत पोल | Electric pole falling off the wind | Patrika News
सतना

हवा के झोंके से गिर गए विद्युत पोल

विद्युत कंपनी ने कई दिनों बाद भी नहीं ली सुध, उत्तरी पतेरी के उपभोक्ता परेशान

सतनाMay 16, 2019 / 10:39 pm

Dhirendra Gupta

Electric pole falling off the wind

Electric pole falling off the wind

सतना. विद्युत कंपनी ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए एक महीने पहले शहर के उत्तरी पतेरी इलाके में विद्युत पोल लगाए थे। पोल इरत लगाए गए कि हवा के झोंके से जमींदोज हो गए। अब आलम यह है कि विद्युत पोल के सहारे लगा विद्युत तार भी आम रास्ते में पड़ा है। इससे यहां के उपभोक्ताओं के लिए परेशानी एक नई परेशानी खड़ी हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 18- 19 अप्रेल को नगर पालिक निगम के वार्ड एक उत्तरी पतेरी निजी नर्सिंग होम के सामने विद्युत पोल लगाए गए थे। इसी के सहारे विद्युत लाइन खींचते हुए यहां के उपभोक्ताओं को सुविधा दी गई थी। कुछ दिनों बाद ही जब 3 मई को तेज आंधी तूफान आया तो दो विद्युत पोल गिरकर जमींदोज हो गए। टूटे पोल के साथ सप्लाइ लाइन का तार भी जमीन पर पडा है। जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। इसके बारे में विद्युत अमले को सूचना दी गई है। लेकिन हफ्तों बाद भी विभाग इसके सुधार के लिए गंभीर नहीं हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो