scriptएनजीटी के निर्देश पर बनेगा एनवायरमेंट प्लान | Environment plan will be made on the instructions of NGT | Patrika News
सतना

एनजीटी के निर्देश पर बनेगा एनवायरमेंट प्लान

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड करेगा तैयार, जिले को आदेश जारी
 

सतनाNov 15, 2019 / 08:32 pm

Pushpendra pandey

satna Ngt

satna Ngt

सतना. अपने एक निर्णय के परिप्रेक्ष्य में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित पर्यावरण मंत्रालय को प्रत्येक जिले का एनवायरमेंट (पर्यावरण) प्लान बनाने का आदेश किया है। आदेश के परिदृश्य में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कलेक्टर को डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जो प्लान तैयार किया जाएगा उसके आधार पर नेशनल एनवायरमेंट प्लान भी तैयार किया जाएगा।

यह क्षेत्र होंगे शामिल
जिले का जो मॉडल एनवायरमेंट प्लान तैयार होगा उसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन, ई-कचरा अपशिष्ट प्रबंधन शामिल किए जाएंगे। जल गुणवत्ता प्रबंधन, घरेलू मल प्रबंधन, औद्योगिक जल अपशिष्ट प्रबंधन, वायु गुणवत्ता प्रबंधन, खनन गतिविधि प्रबंधन, ध्वनि प्रदूषण प्रबंधन को शामिल किया जाएगा। इन सभी क्षेत्रों को दृष्टिगत रखते हुए जिले की आबोहवा पर्यावरण के अनुकूल बनाए रखने जिले का आदर्श प्लान तैयार किया जाएगा। इन सात क्षेत्रों को शामिल करते हुए ६४ एक्शन एरिया के २२० डाटा प्वॉइंट को आधार बनाया जाएगा। जिसे जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय अंतिम रूप देगा।

यह भी खास
प्लान में शामिल किया जाएगा कि प्रतिदिन निकलने वाले सभी अपशिष्ट को निस्तारित करने के लिए उनका संग्रहण किस तरह से किया जा रहा। मसलन डोर टू डोर कितना इकट्ठा हो रहा है, सड़क सफाई से कितना एकत्रित हो रहा है। इसके अलावा जितने अन्य तरीकों से अपशिष्ट को इकट्ठा किया जा रहा है उसका पूरा ब्यौरा शामिल किया जाएगा। कितना रिसाइकिल हो रहा है या इससे क्या उत्पाद तैयार हो रहे हैं, इसकी भी जानकारी तैयार की जाएगी।

कितना ध्वनि प्रदूषण
प्लान में ध्वनि प्रदूषण को भी शामिल किया गया है। बताना होगा कि इसकी मॉनीटरिंग की क्या व्यवस्था है? कितने उपकरण इसके लिए उपयोग में लिए जा रहे हैं। कितनी शिकायतें इस संबंध में आ रही हैं?

प्लान में यह होगा
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें कई जानकारियां शामिल की जाएंगी। जैसे प्रतिदिन जिले में कितने मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट प्रतिदिन निकलता है। कितना सूखा और कितना गीला अपशिष्ट शामिल होता है। इसकी अलग-अलग जानकारी तैयार की जाएगी। सड़क की सफाई से कितना कचरा निकलता है, नाली की गाद, घरेलू खतरनाक अपशिष्ट सहित उद्यानिकी और सेनेटरी अपशिष्ट प्रतिदिन कितना निकलता है इसकी जानकारी भी शामिल की जाएगी।

Home / Satna / एनजीटी के निर्देश पर बनेगा एनवायरमेंट प्लान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो