scriptदो मिठाई दुकानों से लिए पांच नमूने | Five samples taken from two dessert shops | Patrika News
सतना

दो मिठाई दुकानों से लिए पांच नमूने

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

सतनाOct 23, 2019 / 11:54 pm

Vikrant Dubey

Five samples taken from two dessert shops

Five samples taken from two dessert shops,Five samples taken from two dessert shops,Five samples taken from two dessert shops

सतना. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान बुधवार को भी चलाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने इस दौरान शहर की दो मिठाई दुकानों में दबिश देकर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाईयों के नमूने लिए। सभी सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह ने बताया, टीम ने सबसे पहले सेमरिया चौक स्थित मिठाई दुकान में दबिश दी। जहां से बर्फी और लड्डू के सैंपल लिए। इसके बाद बिरला रोड स्थित मिठाई दुकान पहुंचे। जहां मिठाई में मिलावट की आशंका होने पर छेना और बर्फी के नमूने लिए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक गौर, वेद प्रकाश चौबे शामिल थे।
नहीं आया कोई दावा करने
मंगलवार की रात कंपनी बाग के पास पिकअप वाहन में पकड़े गए १८ सौ किलोग्राम मावा का कोई भी मालिक सामने नहीं आया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कोल्ड स्टोरेज सेंटर में मावा सुरक्षित रखवाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो