scriptगांजा के 654 पौधे जब्त कर चार आरोपी पकड़े | Four accused seized 654 saplings of cannabis | Patrika News

गांजा के 654 पौधे जब्त कर चार आरोपी पकड़े

locationसतनाPublished: Sep 08, 2019 01:04:14 am

Submitted by:

Dhirendra Gupta

रामपुर बाघेलान थाना पुलिस की कार्रवाई, बारी में लगाई थी गांजा की फसल

Four accused seized 654 saplings of cannabis

Four accused seized 654 saplings of cannabis

सतना. रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के गौहारी गांव में कुछ व्यक्तियों ने बारी में ही गांजा की फसल लगा रखी थी। खबर पाते ही शुक्रवार को पुलिस ने दबिश देते हुए यहां से गांजा के 654 पौधे जब्त कर लिए। इसके साथ ही गांजा की खेती करने के अपराध में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गौहारी में कुछ लोगों ने गांजा के पौधे व्यापक पैमाने में लगा रखे हैं। यह जानते ही थाना प्रभारी विद्याधर पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी दी। कार्रवाई के लिए एसपी रियाज इकबाल के निर्देश पर डीएसपी प्रभा किरण किरो ने एसआइ विक्रम पाठक, पीएसआइ देवेन्द्र मसखरे, प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी, आरक्षक अनूप मिश्रा, चन्दन शुक्ला, शालू तिवारी, पूनम मिश्रा, राजश्री दुबे, शुभांसी तिवारी, नायक रामभान सिंह, थाना कोटर प्रभारी गोपाल चौबे, आरक्षक मनोज सिंह, धीरज की अलग अलग टीमें बनाईं। पुलिस की इन टीमों ने दबिश देते हुए गांजा के पौधे जब्त कर आरोपी दीनदयाल पुत्र बद्री प्रसाद सेन (55), दीनबंधु सेन पुत्र बद्री प्रसाद सेन (45), गया प्रसाद सेन पुत्र रामावतार सेन (60), बोधन सेन पुत्र रामावतार सेन (48) सभी निवासी ग्राम गौहारी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर कार्रवाई की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो