scriptएक ही पंडाल के नीचे विवाह व निकाह, 8 जोड़े हुए एक दूजे के, गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बनी समाजसेवी संस्था | ganga jamuni tehzeeb ka matlab: Marriage-Nikaah under the same pandal | Patrika News
सतना

एक ही पंडाल के नीचे विवाह व निकाह, 8 जोड़े हुए एक दूजे के, गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बनी समाजसेवी संस्था

समाजसेवी संस्था की पहल: 4 निकाह और 4 विवाह कराए गए

सतनाDec 08, 2019 / 04:08 pm

suresh mishra

ganga jamuni tehzeeb ka matlab: Marriage-Nikaah under the same pandal

ganga jamuni tehzeeb ka matlab: Marriage-Nikaah under the same pandal

सतना/ हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल शनिवार को नागौद नगर के अगोल मैदान में दिखी। समाजसेवी संस्था एसएजी ग्रुप के आयोजकत्व में यहां एक ही पंडाल के नीचे विवाह और निकाह कराए गए। यहां चार विवाह और चार ही निकाह हुए। वर-वधू ने सात फेरे लेकर दाम्पत्य जीवन में बांधकर जीवन पर्यंत साथ रहने की कसम खाई। इस दौरान गृहस्थी की संपूर्ण सामग्री विदाई के समय दी गई।
यहां से निकली बारात
हिंदू दूल्हों की बारात तिवारी बारात घर सतना रोड से बैंड बाजों की धुन के बीच जवाहर चौक मेन बाजार होते हुए विवाह स्थल पहुंची। मुस्लिम दूल्हों की बारात कोठी मोहल्ल से आरंभ होकर मेन बाजार होते हुए विवाह स्थल तक पहुंची। जगह-जगह बारात का स्वागत नगर वासियों ने किया। आयोजन में सैकड़ों लोग साक्षी बने।
ये बंधे दाम्पत्य जीवन में
– पूनम पुत्री काशीराम कुशवाहा मरवारी जिला पन्ना संग हरिकेश पिता सोने लाल कुशवाहा सिमरी जिला पन्ना
– शालिनी पिता राकेश नामदेव नागौद संग संजय पिता राजेंद्र नामदेव सतना
– सावित्री पिता राजेंद्र प्रजापति संग राम विश्वास जिला सतना
– ज्योति पिता रामदेव वर्मा जैतवारा संग मदन पिता अनारी अहिरवार मगरा जिला सागर
– रिजवाना पिता अब्दुल हफीज नागौद संग शाह आलम पिता अब्दुल अजीज जमवाड़ा जिला बांदा उत्तर प्रदेश
– सैकुल बी पिता निहाल खान बिरसिंहपुर संग मोहम्मद शमीम पिता जनाब मोहम्मद इबरार उचेहरा
– ताज मून निशा पिता शेख झल्लू साइटिंग सतना संग शेख सफीक पिता शेख सफीक अमदरा मैहर
– रोजी बेगम पिता शेख अनवर नादन मैहर संग अफसर पिता अली मोहम्मद ककराहटी पन्ना
ये अतिथि रहे कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, एसडीएम दिव्यांश सिंह, मकसूद अहमद, डॉ. धीरेंद्र सिंह, आरपी सिंह, सिद्धार्थ खरे, अब्दुल गफ्फार, एसएजी ग्रुप के मोहम्मद साबिर, यतेंद्र सिंह, इंद्रजीत गर्ग, धर्मेंद्र सिंह, सिराजुद्दीन, बाबूलाल, विनोद सिंह, ऋषिराज सिंह, अनुराग मिश्रा, बालमुकुंद गौतम, दीपक सिंह, जितेंद्र सोनी, मोहम्मद कलीम, मनोज सुंदरानी, संतोष प्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।

Home / Satna / एक ही पंडाल के नीचे विवाह व निकाह, 8 जोड़े हुए एक दूजे के, गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बनी समाजसेवी संस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो