scriptGST ने बढ़ाए रावण के भाव, 35 फीट के पुतले की ये हुई कीमत | GST raises Ravana prices | Patrika News
सतना

GST ने बढ़ाए रावण के भाव, 35 फीट के पुतले की ये हुई कीमत

पांच फीट बढ़ा कद: विंध्य का सबसे बड़ा रावण सतना में होगा दहन, तैयारी में जुटे कारीगर

सतनाSep 26, 2017 / 04:55 pm

suresh mishra

GST raises Ravana prices

GST raises Ravana prices

राजेश धामी @ सतना। विंध्य में रावण के सबसे बड़े पुतले का दहन सतना के दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में होगा। इस बार यहां ३५ फीट के रावण का दहन किया जाएगा। गत वर्ष ३० फीट का रावण दहन किया गया था। हालांकि इस बार जीएसटी ने रावण के भाव बढ़ा दिए हैं। जीएसटी के कारण निर्माण सामग्री २८ फीसदी महंगी हो गई है।
इससे रावण का रेट भी बढ़ गया है। पुतले के निर्माण में लगे कारीगर नि:शुल्क सेवा देते हुए 12 घंटे से अधिक समय दे रहे हैं। इस बार रावण के पुतले में रावण का पात्र निभाने वाले ददोली पाण्डेय के फ्लेग का उपयोग किया जा रहा है।
हर साल पांच फीट बढ़ता है कद
दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में जलाए जाने वाले रावण का कद हर साल पांच फीट बढ़ जाता है। इस बार यहां ३५ फीट का रावण जलाया जाएगा। जबकि पिछले वर्ष ३० फीट का रावण जला था। श्री बिहारी रामलीला समाज द्वारा हर साल कमेटी बनाई जाती है। जो सभी निर्णय लेती है।
निर्माण सामग्री में वृद्धि ५-१० फीसदी

इस साल दस सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें नि:शुल्क सेवा देने वाले सुरेश सेन ने बताया, जीएसटी के कारण बजट ही बिगड़ गया है। कारण है कि हर सामग्री का रेट बढ़ चुका है। इससे पहले भी भाव बढ़ते थे। उससे निर्माण सामग्री में वृद्धि ५-१० फीसदी तक होती थी।
बनारस के पटाखे से जलेगा रावण
रावण के पुतले के निर्माण में बांस, तार, सीढ़ी एवं पटाखे के साथ तकनीकि का विशेष तालमेल होता है। सुरेश सेन ने बताया कि इस वर्ष भगवान श्रीराम द्वारा रावण के पुतले पर दस तीरों से वार किया जाएगा। सभी तीरों से अलग-अलग प्रकार की आतिशबाजी होगी। रावण के पुतले में जो भी पटाखे लगाए जाएंगे, वे सभी प्रदूषण से मुक्त होंगे। इसके लिए विशेष पटाखे बनारस के शिवकाशी से मंगाए गए हैं। ताकि रावण दहन के बाद प्रदूषण न फैल सके।
हमारी कला को पूरा जिला देखता है
रावण का निर्माण कमेटी सदस्य सुरेश सेन के मार्गदर्शन में हो रहा है। उनका साथ निखिल गुप्ता, विरेन्द्र कुमार सेन, सागर गुप्ता एवं संजीव जायसवाल दे रहे हैं। निखिल का कहना है कि मुझे इस काम में सुकून मिलता है। दशहरा के दिन हमारी कला को पूरा जिला देखने आता है।

Home / Satna / GST ने बढ़ाए रावण के भाव, 35 फीट के पुतले की ये हुई कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो