scriptशहर में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती | Hanuman jubilee celebrated in the city | Patrika News
सतना

शहर में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

जगह-जगह सुंदरकांड, रामचरित मानस का अखंड पाठ और भंडारे

सतनाApr 19, 2019 / 09:06 pm

Jyoti Gupta

Hanuman jubilee celebrated in the city

Hanuman jubilee celebrated in the city

सतना. शहर में बड़े ही धूमधाम से हुनमान जयंती मनाई गई। हनुमान चौक, पुष्पराज कॉलोनी, सिविल लाइन, धवारी, जगतदेव तालाब जैसे जगहों पर स्थित हनुमान मंदिरों में सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ विधिविधान से भगवान हनुमान की पूजा की। जगह-जगह पर लोगों ने हनुमान चालीसा, अखंड पाठ, सुंदकांड पढ़े। जयंती को उल्लासपूर्वक मनाने के लिए भजन मंडली ने भजन गाए। इस बीच लोगों ने सभी की मानकामनाओं पूर्ति, जन कल्याण के लिए हवन किए। लोगों ने प्रसाद चढ़ाए।
जगह जगह आयोजित भंडारों में लोग परिवार के साथ प्रसाद लेने पहुंचें। शाम के समय मंदिरों की खास सजावट की गई। यहां पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जहां लोकल कलाकारों ने भगवान हनुमान के सुमधुर भजनों को प्रस्तुत किया। लोगों ने हुनमान लला के गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए। गाजे बाजे डीजे की धुनों संग लोगों ने भगवान हनुमान की झांकी निकाली।

Home / Satna / शहर में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो