आरोपी नहीं बनाने के बदले रिश्वत आरोपी प्रधान आरक्षक रामसुरेश यादव ने जैसे ही तीन हजार रुपए रिश्वत के लिए, वहां पर मौजूद लोकायुक्त के अधिकारियों ने धर दबोचा। बताया गया कि पुष्पेन्द्र सिंह के खिलाफ एक मामले में शिकायत मिली थी, जिस पर उन्हें आरोपी नहीं बनाने के बदले वह रिश्वत की मांग कर था। यही राशि लेते समय पकड़ा गया।
रात तक कराया इंतजार
जिस प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है, वह दिन में जिले के लौर थाना क्षेत्र के कांड़ी गांव में आरोपियों को पकडऩे के दौरान घिर गया था। उसकी पिटाई भी स्थानीय बदमाशों ने की थी। पहले रिश्वत के लिए सुबह बुलाया था, लेकिन अचानक कांड़ी गांव में दबिश के लिए जाने की वजह से दोपहर आने के लिए कहा था। प्रधान आरक्षक की पिटाई होने के बाद मेडिकल एवं रिपोर्ट की प्रक्रिया अपनाने की वजह से काफी समय लग गया। इस कारण फोन पर देररात ही मुकुंदपुर में बुला लिया। बताया जा रहा कि प्रधान आरक्षक रिश्वत के लिए इतना आतुर था कि रात्रि में ही रुपए लेकर पहुंचने के लिए फोन किया था।
रात तक कराया इंतजार
जिस प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है, वह दिन में जिले के लौर थाना क्षेत्र के कांड़ी गांव में आरोपियों को पकडऩे के दौरान घिर गया था। उसकी पिटाई भी स्थानीय बदमाशों ने की थी। पहले रिश्वत के लिए सुबह बुलाया था, लेकिन अचानक कांड़ी गांव में दबिश के लिए जाने की वजह से दोपहर आने के लिए कहा था। प्रधान आरक्षक की पिटाई होने के बाद मेडिकल एवं रिपोर्ट की प्रक्रिया अपनाने की वजह से काफी समय लग गया। इस कारण फोन पर देररात ही मुकुंदपुर में बुला लिया। बताया जा रहा कि प्रधान आरक्षक रिश्वत के लिए इतना आतुर था कि रात्रि में ही रुपए लेकर पहुंचने के लिए फोन किया था।
पांच हजार पहले ले चुका था सतना जिले के रामनगर में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामसुरेश यादव ने एक मामले को रफादफा करने के बदले रिश्वत की मांग की थी। पांच हजार पहले ले चुका था, तीन हजार रुपए लेते देर रात गिरफ्तार किया गया है।
गोपाल सिंह धाकड़, एसपी लोकायुक्त रीवा
गोपाल सिंह धाकड़, एसपी लोकायुक्त रीवा