scriptरस्सी फंसाकर काट लेते थे हाइटेंशन लाइन का तार | Hitting the rope and cutting the heated line wire | Patrika News
सतना

रस्सी फंसाकर काट लेते थे हाइटेंशन लाइन का तार

तार चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, रामपुर बाघेलान थाना पुलिस की बड़ी सफलता, दो कार, एक माल वाहक वाहन समेत तार बरामद

सतनाMay 29, 2019 / 12:10 am

Dhirendra Gupta

Hitting the rope and cutting the heated line wire

Hitting the rope and cutting the heated line wire

सतना. रस्सी फंसाकर हाइटेंशन लाइन का तार काट लेने वाले एक शातिर गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लंबे अर्से बाद रामपुर बाघेलान थाना पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। इस गिरोह के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में 11केवी लाइन का तार, दो लग्जरी कार और एक माल वाहक वाहन बरामद किया है। मंगलवार को कार्रवाही के बाद जिले में हुई विद्युत तार चोरी की घटनाओं के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। लाइन मेन की रिपोर्टपुलिस का कहना है कि फरियादी विद्युत लाइन मेन रमेश सिंह पुत्र स्व. शिव बालक सिंह (54) ने 23 मई को थाना रामपुर बघेलान में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 केवी उच्चदाब लाईन का सिल्वर तार चालू लाइन से काटकर चोरी कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 136, 137, 140 मप्र विद्युत अधिनियम का अपराध कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
अंधेरे में खड़े थे आरोपी

चालू लाइन से विद्युत तार चोरी होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित सक्सेना ने एसपी रियाज इकबाल, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, डीएसपी मुख्यालय प्रभा किरण किरो को जानकारी दी। इसके बाद टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू की गई। सोमवार को खबर मिली कि ग्राम बठिया हार में विद्युत लाइन के किनारे आधा दर्जन व्यक्ति कार लिए अंधेरे में खड़े हैं। सूचना पाते ही पुलिस रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।
जिले में कई वारदातें

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 14 व 15 मई की रात बठिया सज्जनपुर लाईन में ग्राम कंदैला के पास 11केवी लाइन का विद्युत तार काट कर चोरी किया था। थाना उचेहरा एवं नागौद क्षेत्र में भी तार चोरी करना आरोपियों ने स्वीकार किया है। इसके अलावा पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर व सलेहा थाना इलाके में भी यह गिरोह घटना कर चुका है। इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस पता लगा रही है।
18 लाख का सामान

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से 13 बंडल 11 केवी विद्युत लाइन का तार, वारदात में प्रयुक्त की गई कार एमपी 19 सीए 0316, माल वाहक वाहन एमपी 19 एल 0759, लग्जरी कार एमपी 19 सीए 6819 जब्त की गई है। इस संपत्ति की कीमत करीब 18 लाख रुपए आंकी गई है।
यह आरोपी पकड़े गए

पुलिस ने आरोपी असीम पटेल उर्फ छोटा पुत्र रामाधार सिंह पटेल (24) निवासी पिथौराबाद थाना नागौद, विपिन गौतम पुत्र ददन प्रसाद गौतम (28) निवासी बैरिहा थाना रामपुर बाघेलान हाल टिकुरिया टोला सतना, शिब्बू उर्फ अनिल पुत्र क्रांति कुशवाहा (19) निवासी मझगवां थाना नागौद हाल उतैली सतना, रामसुख कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा (19) निवासी अतरवेदिया थाना नागौद, ज्योतिरादित्य वेंकट रमन पटेल उर्फ जेके पुत्र संतभान सिंह पटेल (19) निवासी बिहटा थाना उचेहरा, दीपनारायण उर्फ दीपक पाण्डेय पुत्र आदित्य पाण्डेय (25) निवासी सुहास थाना कोटर हाल सिंधीकैम्प सतना को गिरफ्तार किया है।
इस टीम को मिलेगा इनाम

तार चोर गिरोह का पर्दाफास करने में थना प्रभारी रामपुर बाघेलान निरीक्षक मोहित सक्सेना, एएसआइ केके द्विवेदी, प्रधान आरक्षक तुलसी, आरक्षक पंकज मिश्रा, मयंक मिश्रा, चंदन शुक्ला, अनूप मिश्रा, गिरिजानंदन तिवारी, रामभान की अहम भूमिका रही। एसपी रियाज इकबाल ने इस टीम को इनाम देने के लिए कहा है।

Home / Satna / रस्सी फंसाकर काट लेते थे हाइटेंशन लाइन का तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो