scriptअंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में पूजा ने मारी बाजी | In the English Essay Writing Competition, Pooja showed the Dam-Kham | Patrika News
सतना

अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में पूजा ने मारी बाजी

कॉम्पलेक्स फेस्ट -2019 में सेंट्रल एकेडमी ने दिखाया दम-खम

सतनाOct 18, 2019 / 02:00 pm

Jyoti Gupta

In the English Essay Writing Competition, Pooja showed the Dam-Kham

In the English Essay Writing Competition, Pooja showed the Dam-Kham

रीवा. सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स फेस्ट -2019 के प्रहले चरण में अंग्रेजी निबंध लेखन, हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग और तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में रीवा जिले के सीबीएसई मान्यता प्राप्त कुल 22 अशासकीय विद्यालयों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। पहले चरण 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें साहित्यिक, शैक्षणिक और आर्ट एंड क्राफ्ट से संबंधित गतिविधियां शामिल है। इस क्रम में श्रवण कुमारी विद्यालय में अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता ‘इंडियाज एडवांसमेंट इन स्पेस टेक्नोलाजीÓ विषय पर आयोजित किया गया। इसमें पहला स्थान सेंट्रल एकेडमी की पूजा दलाई ने प्राप्त किया। दूसरी तरफ हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किड्स वल्र्ड विद्यालय में किया गया। जूनियर ग्रुप का वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘बस्ते का बोझ साधक या बाधकÓ और सीनियर ग्रुप में ‘छात्र संघ का चुनाव उचित या अनुचितÓ विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मनोज मिश्रा, सविता पांडेय, राजो शर्मा के कुशल निर्देशन में जूनियर ग्रुप में हिमी पांडेय ने विषय के विपक्ष में पहला स्थान प्राप्त किया, तथा सीनियर वर्ग में विषय के पक्ष में आमरा खान तथा विषय के विपक्ष में अक्षत मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सहोदया क्वार्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन डीके पाठक के अनुसार पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर गु्रप सेंट्रल एकेडमी की श्रद्धा दलाई को पहला स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर गु्रप में भी विद्यालय की ही प्रियंाशी द्विवेदी को दूसरा और रोहित कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। दूसरी तरफ डीपाल. स्कूल में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जूनियर ग्रुप से करण शुक्ला को पहला और सीनियर वर्ग से समीक्षा चतुर्वेदी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय की इस उपलब्धी पर सीईओ प्रबोध मिश्र, प्राचार्य डीके पाठक, उपप्राचार्य एके द्विवेदी और समस्त स्टाफ ने विजेता छात्र-छात्राओं और सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षकों को बधाई दी है।

Home / Satna / अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में पूजा ने मारी बाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो