scriptऐसा है सतना रेलवे जंक्शन: 5 महीने में 75 हजार यात्रियों ने बनाई दूरी, फिर भी 1.29 करोड़ का इजाफा | Income of Satna railway station in the year 2019-20 | Patrika News
सतना

ऐसा है सतना रेलवे जंक्शन: 5 महीने में 75 हजार यात्रियों ने बनाई दूरी, फिर भी 1.29 करोड़ का इजाफा

ऐसा है सतना रेलवे जंक्शन: 5 महीने में 75 हजार यात्रियों ने बनाई दूरी, फिर भी 1.29 करोड़ का इजाफा

सतनाSep 25, 2019 / 04:12 pm

suresh mishra

Income of Satna railway station in the year 2019-20

Income of Satna railway station in the year 2019-20

सतना/ सतना रेलवे स्टेशन से बीते पांच महीने में 75 हजार यात्रियों ने सफ र करने से दूरी बनाई है। लेकिन, इसका असर रेलवे की आय पर नहीं पड़ा। उल्टे रेलवे की आय में 1.29 करोड़ रुपए की उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। हालांकि रेल सफर से यात्रियों की बढ़ती दूरी ने रेलवे प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। सांख्यकीय विभाग के आंकड़ों में मौजूदा वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह में सतना रेलवे स्टेशन से 3.14 लाख यात्रियों ने रेल सफर किया। इससे रेलवे को 3.66 करोड़ रुपए की आय हुई।
ये भी पढ़ें: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के पोस्टर फाड़े जाने के मामले में निपटे अतिक्रमण प्रभारी

मई में 3.60 लाख यात्रियों ने ट्रेन सफर में रुचि दिखाई। लिहाजा यात्री संख्या चार हजार घटने से रेलवे को बीते वर्ष मई माह के मुकाबले 1.45 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। जून माह में कुल 3.88 लाख यात्रियों ने रेल सफर किया। इससे रेलवे को 2.13 करोड़ रुपए की आय हुई।
ये भी पढ़ें: कलेक्टर जनसुनवाई: वैज्ञानिक युग में टोना-टोटका की शिकायत सुनकर हैरान हुए अधिकारी

कम दूरी के सफर में रेलवे को तवज्जो नहीं
वाणिज्य विभाग अधिकारियों की मानें तो लम्बी दूरी के यात्रियों की संख्या में सालाना इजाफा हो रहा है। लेकिन, कम दूरी के स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में आंशिक कमी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने समीक्षा में पाया कि जो यात्री नियमित रूप से कम दूरी का सफर करते हैं तो वे टिकट लेने से परहेज करते हैं। इस वजह से भी रेलवे की आय प्रभावित हो रही है।
ये भी पढ़ें: शहर पहुंचते ही थम जाती है ‘सेवा की’ रफ्तार, रेंगती हैं 108 एम्बुलेंस, मरीजों की जान पर भारी बेलगाम यातायात

यात्री घटे, आय में इजाफा
सांख्यकीय विभाग के आकड़ों की मानें तो बीते वर्ष 2018-19 में अप्रैल से अगस्त तक 17.77 लाख यात्रियों ने रेल यात्रा की। इससे रेलवे प्रशासन को 21.77 करोड़ रुपए की कुल आय प्राप्त हुई। वर्ष 2019-20 में अप्रैल से अगस्त तक 17.02 यात्रियों ने सतना स्टेशन से रेल यात्रा की। इस दौरान रेलवे प्रशासन को 23.06 करोड़ रुपए की आय हुई। यानी बीते पांच माह में 75 हजार से अधिक यात्रियों ने रेल सफर से दूरी बनाई। इसके बाद भी रेलवे प्रशासन को 1.29 करोड़ रुपए आय में इजाफा दर्ज किया गया।
वर्ष 2019-20 में यात्रियों की संख्या पर एक नजर
माह यात्री लाख में आय करोड़ में
अप्रैल 3.14- 3.66
मई 3.60 – 4.55
जून 3.88 – 5.99
जुलाई 3.21 – 4.91
अगस्त 3.19 – 3.95

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो